

परिकल्पना व निर्देशन क्विज मास्टर व लेखक निर्मल जोशी द्वारा किया गया था
वाराणसी । इसे विलक्षण प्रतिभाओं का विलक्षण दैवीय संयोग ही कहेंगे कि शोमैन राज कपूर, अमर गायक मो. रफ़ी और कवि ह्रदय अटल जी का जन्म सौ वर्षों पहले एक ही पखवाड़े के अन्दर हुआ था, यानि, दिसम्बर 1924 में | सनबीम ‘हारमनी’ के सभागार में “ मेड फॉर म्यूजिक क्लब ” द्वारा इस “शताब्दी जन्मोत्सव” के अवसर पर उनके गीतों के माध्यम से इन महान कलाकारों को एक अविष्मरणीय श्रद्धांजलि दी गई, जिसकी परिकल्पना व निर्देशन क्विज मास्टर व लेखक निर्मल जोशी द्वारा किया गया था | कार्यक्रम की खासियत ये थी कि सभी गीतों को क्लब के शौकिया गायकों और अतिथियों ने ही प्रस्तुत किये और कार्यक्रम में अंत तक अपनी आकर्षक प्रस्तुति से समां बांधे रखा । इनमे से कई गायक तो ऐसे थो जो पहली बार ऐसे मंच पर अपनी प्रस्तुति दे रहे थे |कार्यक्रम का प्रारंभ 39, GTC के ब्रिगेडियर अनिर्बन दत्ता, कैंट बोर्ड के CEO सत्यम मोहन, सनबीम ग्रुप के चेयरमैन डॉ दीपक मधोक-भारती मधोक द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती की वंदना के साथ किया गया | कार्यक्रम निदेशक अजय जैसवाल (CS), डॉ. लक्ष्मण यादव तथा सी.ए. विजय शर्मा के साथ एस.सी. बागला द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया और पूरे कार्यक्रम को गति प्रदान की गई ।प्रारंभ में माँ सरस्वती की वंदना एवं राज कपूर के अमर गीत “इक दिन बिक जायेगा” की सामूहिक प्रस्तुति दी गई । तत्पश्चात राज व रफ़ी के विभिन्न मूड और स्टाइल में गाये हुए गानों की की प्रस्तुति विभिन्न सदस्यों द्वारा अलग-अलग अंदाज़ में पेश की गई | वरिष्ठ उम्र से लेकर किशोरावस्था तक के गायकों की जोशपूर्ण व भावपूर्ण प्रस्तुति ने मानो राज कपूर व रफ़ी को मंच पर ही उतार दिया था | गानों की प्रस्तुति इतनी आकर्षक थी कि कई गीतों को तो दर्शक भी साथ साथ गाने लगे थे | क्लब के शौकिया गायक-गायिकाओं की ये प्रस्तुति उत्कृष्टता के पैमाने पर खरी उतर रही थी | दीपक मधोक ने “चौदहवीं का चाँद हो” गीत को आकर्षक अंदाज़ में प्रस्तुत किया | अटल जी की कविता “क्या खोया क्या पाया” के विडियो पर विजय त्रिपाठी तथा कैलाश काशवानी की प्रस्तुति ने दिल को छुआ | कार्यक्रम में लविना वाध्या एवं ग्रुप द्वारा राज कपूर के अमर गीत “जीना यहाँ मरना यहाँ” की भावनृत्य प्रस्तुति को खूब सराहा गया | दीपक मधोक, विजय शर्मा व पल्लवी ने राजेश खन्ना के गीतों के माध्यम से राजेश खन्ना के जन्मदिन पर उन्हें भी श्रद्धांजलि दी | पद्मभूषण साजन मिश्र ने इस प्रयास की सराहना की और कहा कि संगीत के माध्यम से लोग जुड़े ये अच्छी बात है । लोगों ने कहा कि इन महान कलाकारों ने पूरे देश में और पूरे विश्व मं भारत का सम्मान बढ़ाया है व अपनी कला के बल पर देश में आर्थिक विकास के नये आयाम स्थापित किये हैं, अतः इनके सम्मान में आयोजन एक सुखद अनुभव है | कार्यक्रम के दौरान प्र. मंत्री मोदी द्वारा हिंदी फिल्म और गानों की वैश्विक ताकत, राज कपूर की वैश्विक लोकप्रियता और राष्ट्र निर्माण में बॉलीवुड के योगदान पर उनके संबोधन को भी विडियो के माध्यम से दिखाया गया । सभी ने इस ‘शताब्दी जन्मोत्सव’ के माध्यम से क्लब द्वारा लोगों को आपस में जोड़ने के इस प्रयास को आज के माहौल में बहुत ही महत्वपूर्ण और सार्थक प्रयास बताया । कार्यक्रम के दौरान ज्योति दत्ता ने रफ़ी और राज कपूर पर एक अति आकर्षक क्विज भी किया ।कार्यक्रम का संचालन डॉ लक्ष्मण यादव व सुरभि खन्ना द्वारा काफी आकर्षक तरीके से किया गया |
कार्यक्रम की आकर्षक प्रस्तुतियों में प्रमुख रूप से ….. सर्वश्री डॉ. दीपक मधोक, सी.एस. अजय जैसवाल, सी.ए. विजय शर्मा, राहुल सिंह, पल्लवी, डॉ. लक्ष्मण यादव, सुरभि, निर्मल जोशी, सी.ए. शिशिर उपाध्याय, विकास हुडा, गिरीश गुप्ता, हरीश रिझवानी, पलक लालवानी, गौरव सोनी, सी. ए. मनोज अग्रवाल, मिथिल शाह , कैलाश जिवरजका, सविता महेश्वरी, अर्चना दामले, संतोष सिंह व सुकेशी आदि शामिल रहे |
कार्यक्रम की तैयारी हेतु स्थान व अन्य व्यवस्थायें मृदुला जोशी द्वारा, आयोजन सहयोग एस. सी. बागला द्वारा तथा तकनिकी सहयोग निधी कपूर व आशी तिवारी द्वारा दिया गया | धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनिल गुप्ता ने प्रेषित किया |