वाराणसी । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के दिवंगत कुलाधिपति जस्टिस (सेवानिवृत्त) गिरिधर मालवीय को केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित शोक सभा में श्रद्धांजलि दी गई। कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन, कुलगुरू प्रो. संजय कुमार, कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, समेत विश्वविद्यालय के उच्चाधिकारियों तथा कर्मचारियों ने जस्टिस गिरिधर मालवीय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान अपने शोक संदेश में कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने कहा कि गिरिधर मालवीय जी का काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रति विशेष लगाव था और जब भी वे विश्वविद्यालय परिसर में आते थे अकसर कहा करते थे कि यहां उन्हें विशेष अनुभूति होती है। कुलपति जी ने कहा कि वे काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एवं इसके संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के बीच की एक जीवित कड़ी थे। कुलाधिपति के रूप मे अपने कर्तव्यों का सम्यक निर्वहन करते हुये उन्होंने सदैव इसका कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन किया और इसके संस्थापक के पद चिन्हों पर आगे बढ़ने की सलाह दी, जिससे यह विकास के नये आयाम प्राप्त कर पाया तथा देश और दुनिया मे इस विश्वविद्यालय का मान-सम्मान बढ़ा।
विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों ने कुलाधिपति की याद में 2 मिनट का मौन भी रखा। सहायक कुलसचिव अशोक शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।