भगवान एक है हम सब अनेक नाम से जानते: मनोज शास्त्री

प्राची राय
गाजीपुर। पूर्व सांसद स्वर्गीय विश्वनाथ शास्त्री के पुत्र स्वर्गीय आलोक कुमार के प्रथम पुण्यतिथि पर भागवत गीता सांगितमय कथा ज्ञान यज्ञ का सुभारम्भ आचार्य मनोज शास्त्री व भजन गायक शुभम कुमार ,एवं कंचन श्री कृष्ण के संयोजन में प्रारम्भ हुआ।
मंच का अध्यक्षता आदित्य विक्रम सिंह द्वारा किया गया। कथा वाचक मनोज शास्त्री ने कथा सुनने आये श्रद्धालुओं को भजन के माध्यम से झूमने नाचने पर मजबूर कर दिया । मनोज शास्त्री ने बताया की भगवान एक है हम सब अनेक नाम से जानते है स्मरण करते है। हर सनातनी को पूजा में अधिक से अधिक भागीदारी निभानी चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार राम प्रवेश राय ने कहा की मनोज शास्त्री समस्त भक्तो के दिल में छा गये है। उनकी कथा सुनने के लिए हजारो भक्तों अपना काम निपटाकर कथा में भाग लेने का काम करते रहे। कथा का आज छठवें दिन रहा कल 15 जनवरी 2025 को सम्पन्न हो जाएगी। सभी कथा में आये भक्तों का आभार व्यक्त शिखा सिंह यादव ने किया। उपस्थित रहे लोगों में तबला वादक प्रभाकर, की बोर्ड प्लेयर संतोष शर्मा, पवन कुमार, कृष्णा नन्द पांडे, रजत शास्त्री, रामाशंकार पांडे, सुनील पांडे, कंचन कृष्ण, आदियत्य विक्रम सिंह,शिखा सिंह,यादव, आदि समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे ।