
तिलक कुमार
बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मुहल्ले से शुक्रवार की दोपहर दो बजे गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता से तहरीर लेने के बाद फिलहाल पुलिस छानबीन में जुट गई है।
पीड़िता द्वारा शहर कोतवाली में दी गई तहरीर के मुताबिक उसके मुहल्ले के ही एक युवक अपने घर ले जाकर जबरदस्ती सिंदूर लगाकर शादी करते हुए पहले वीडियो बनाया फिर तीन दोस्तों के साथ मिलकर बलात्कार किया। इसके बाद वीडियो इंस्ट्राग्राम पर वायरल कर दिया। पीड़िता द्वारा पुलिस को एविडेंस के तौर पर जो सामग्री दिए गए हैं, उसमें दोनों के बीच सेक्स संबंधित बातों का जिक्र है। हालांकि पुलिस गैंगरेप की बातों से इंकार कर रही है। खैर कुछ भी हो फिलहाल पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना के संबंध में शहर कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उचित कार्रवाई की जाएगी।