
यह यूनिट अस्पताल में आने वाले मरीज, जिनको कुछ घंटे के लिए ही मिलेगी चिकित्सा सेवा
वाराणसी । पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर बुधवार को सर सुंदरलाल चिकित्सालय काशी हिंदू विश्वविद्यालय में डे केयर यूनिट की शुरुआत हुई। जिसमें चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर कैलाश कुमार , सर्जरी डिपार्टमेंट की हेड प्रोफेसर सीमा खन्ना, प्रोफेसर राहुल खन्ना गायनेकोलॉजी डिपार्मेंट की हेड प्रोफेसर संगीता राय, ऑंकोलॉजी डिपार्मेंट की हेड प्रोफेसर मल्लिका तिवारी ,पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के हेड प्रोफेसर वैभव पांडे , आयुर्वेदिक उप चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पंकज भारती, नर्सिंग सुपरीटेंडेंट प्रकाश चंद शर्मा अस्पताल के सीनियर नर्सिंग ऑफीसर्स एंड नर्सिंग ऑफिसर्स की उपस्थिति में पुराने ऑंकोलॉजी ओटी में डे केयर यूनिट की शुरुआत हुई।

यह यूनिट अस्पताल में आने वाले मरीज जिनको कुछ घंटे के लिए ही चिकित्सा सेवा चाहिए होती है। उन लोगों के लिए एक बहुत बड़ी स्वास्थ्य सुविधा है। इस यूनिट में कीमोथेरेपी ब्लड ट्रांसफ्यूजन और कुछ समय के लिए ऑब्जर्वेशन में रखने की सभी सुविधाएं हैं । यह सुविधा सुबह 7:00 से लेकर शाम के 7:00 तक ही उपलब्ध रहेगी है।