
वाराणसी
बुधवार को इस कड़ाके की ठंड में अल्संख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवम पार्षद हाजी ओकास अंसारी ने अपने सरैया स्थित आवास पर 100 जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता अफरोज अंसारी सामिल हुए इस मौके पर हाजी ओकास अंसारी और अफरोज अंसारी ने अपने हाथो से सभी जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया । इस मौके पर अफरोज अंसारी ने कहा की पार्षद हाजी ओकास अंसारी लगातार पिछले 15 से 20 सालो से इस कड़ाके की ठंड में कंबल वितरण का कार्य करते चले आ रहे है, और यही नहीं बाढ़ में बाढ़ पीड़ितों को राशन वितरण करते है और मेडिकल कैंप लगा कर लोगो की मदद करते रहते है , मैं इनके इस प्रयास की सराहना करता हूं और लोगो से अपील भी करता हूं कि इस कड़ाके के ठंड में आप के आप पास जो जो भी जरूरतमंद लोग है उनकी मदद करे । इस मौके पर पार्षद हाजी ओकास अंसारी ने कहा की इस कड़ाके की ठंड में मैने अपने आवास पर कैंप लगा कर कुछ अपनो की मदद से कंबल वितरण किया । जिसमें मैने 100 जरूरतमंदों को घर घर जा कर पर्ची बाट कर आज अपने आवास से कंबल वितरण किया। ये मेरा एक छोटा सा प्रयास है जो आगे भी जारी रहेगा । मैं इस तरह का प्रयास पिछले कई सालों से करता चला आ रहा हूं और इंशाहअल्लाह आगे भी करता रहूंगा । आज इस मौके पर अफरोज अंसारी, बिस्मिल्ला अंसारी, अमान अंसारी,अब्दुल रब अंसारी,मोहम्मद महतो, सहाबुद्दीन , महबूब , यासीनखान, विशाल , वालिया इरम आदि लोग मौजूद थे ।