महिला भूमिहार समाज का वसंतो त्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास से मना

वाराणसी। महिला भूमिहार समाज का वसंतोत्सव का कार्यक्रम होटल एलींगेस मे हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूवात माता सरस्वती की आराधना के साथ किया गया। रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सभी ने वंसत आगमन पर सभी महिलाओ ने पीताम्बरी धारण करके कार्यक्रम मे उपस्थित रही।
कार्यक्रम मे उपस्थित महिलाओ ने कहा कि ” बसंत पंचमी का पर्व केवल ऋतु परिवर्तन का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा का दिन भी है। इस दिन का महत्व गहरा है। यह हमें यही सिखाता है कि शिक्षा और ज्ञान ही जीवन की सच्ची नींव हैं।”कार्यक्रम का संचालन डां विजेयता राय ने किया।
सामारोह मे आये आंगुतको का आभार महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डा राजलक्ष्मी राय और पूनम सिंह ने दिया। वंदना सिंह,आशा राय, किरन सिंह , प्रतिमा प्राची राय, अंकिता , सीमा राय रिमझिम, सविता नीलिमा , सुमन ,सोनी राय , नीलू , पायल ,सोनी सीमा सिंह चन्द्रकला राय आदि उपस्थित रही ।