पीएम जीवन ज्योति योजना बीमा के तहत बैंक ने मृतक के परिजन को दिया दो लाख का चेक

चन्दौली । धानापुर क्षेत्र के नेकनामपुर निवासी संदीप कुमार के परिजनों को स्टेट बैंक द्वारा मंगलवार को दो लाख का चेक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना बीमा के तहत बीमा राशि उनके पिता को दिया। बताया जाता है कि संदीप कुमार ने एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र धराव में संचालक असगर नईम द्वारा खाता खुलवाया था और पीएमजेजेवाई के तहत बीमा भी किया गया था और संदीप कुमार की किन्ही कारणों से मौत हो गई। जिसकी सूचना बैंक को दी गई और
बीमा के तहत भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक सत्य प्रकाश पांडेय एवं ग्राहक सेवा केंद्र संचालक अशगर नईम द्वारा 2 लाख बीमा की धनराशि का चेक मृतक के पिता फेकू राम को दिया गया। इस दौरान बताया गया कि सरकार द्वारा खाता के साथ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत बीमा भी लेने का प्रावधान है जिससे साधारण मृत्यु पर भी सरकार परिजन को दो लाख रुपया देती है। शाखा प्रबंधक ने ग्राहक सेवा संचालक को नेक कार्य के लिए बधाई दी और बताया कि इन योजनाओं का प्रचार प्रसार करते रहें जिससे आम आदमी को भी इसका लाभ मिले। इस दौरान मुख्य रूप से रविशंकर यादव, चंदशेखर यादव, अशोक यादव, इलियास अंसारी, सूरज यादव, अफजल अहमद, सभाजीत मौर्य, पंकज कुमार, राहत असगर आदि मौजूद रहे।