हर वर्ग के गरीब परिवार की बेटियों की शादी सहित उनके पढ़ाई , इलाज व स्वरोजगार का खर्च उठाती है श्री सेवा सामाजिक संस्था- सतीश जिंदल
श्री सेवा सामाजिक संस्था ने जरूरतमंद को दिया सहारा
चंदौली । किसी के काम जो आए उसे इंसान कहते हैं पराया दर्द अपनाए उसे इंसान कहते हैं इसे चरितार्थ किया है जनपद की जानी-मानी संस्था श्री सेवा सामाजिक संस्था ने, जिसने चंदौली के बिसौरी गांव निवासी गरीब अखिलेश राम को रोजी रोटी देने का प्रबंध कर पुनीत कार्य किया है।
शनिवार को संस्था के अध्यक्ष संस्थापक सतीश जिंदल ने कई पदाधिकारी के साथ जाकर चंदौली में उसे एक नया ठेला गाड़ी और उस पर रोजी-रोटी के लिए सब्जी की व्यवस्था कर उसे शासकीय अधिवक्ता- चंदौली शशि शंकर सिंह के हाथों रोजगार देने का पुनीत कार्य किया है। जरूरतमंद अखिलेश राम ने संस्था को हार्दिक धन्यवाद दिया सतीश जिंदल ने बताया कि पिछले कई महीनो से रोजी-रोटी के लिए परेशान चंदौली के बिसौरी ग्राम निवासी अखिलेश राम जो दिहाड़ी मजदूरी करके अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण करता था अचानक उसकी दोनों किडनी में स्टोन हो जाने के कारण वह असहाय हो गया। उसकी माली हालत बहुत खराब है उसके तीन बच्चे माता-पिता पत्नी सबका गुजर बसर करना उसके लिए मुश्किल लग रहा था।
सतीश जिंदल ने बताया कि हमारी संस्था पिछले 4-5 वर्षों से हर तबके के कई गरीबों के लिए रोजी-रोटी बीमार ग्रस्त लोगों के लिए इलाज गरीब बेटियों की शादी अनाथ बच्चियों को पालन पोषण शिक्षा जैसी व्यवस्था लगातार संस्था के 75 सदस्यों के सहयोग से कर रही है, इस दौरान संस्था के मंत्री आलोक सिंह, संजय राय, नरेंद्र अरोड़ा, सरदार नरेंद्र पाल सिंह, घनश्याम जोशी आदि सदस्य उपस्थित रहे।