समाजवादी आंदोलन के महानायक थे नेताजी – डीएन यादव
चन्दौली । मुलायम सिंह यादव जी के जीवन दर्शन से तानाशाही मनोवृति व दमन से लड़ने की प्रेरणा मिलती है। भारतीय राजनीति का संसदीय इतिहास नेता जी के बिना अधूरा है। सही अर्थों में समाजवादी आंदोलन के महानायक एवं सामाजिक परिवर्तन के प्रणेता थे नेताजी। उक्त बातें भारतीय समाजवादीसंस्कृति परिषद (बीएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीएन यादव ने बिलारीडिह स्थित अपने आवास पर नेताजी की जयंती के अवसर पर सपा कार्यकर्ताओं के साथ नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा । डीएन यादव ने कहा कि नेताजी हमेशा कहते थे कि भारत का विकास करना है तो पहले गांवो का विकास होना चाहिए । किसान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा । उनका यह विचार देश के विकास के लिए ब्रह्म वाक्य है । आज नेताजी के नहीं होने पर हम समाजवादी कार्यकर्ता सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में नेताजी के अधूरे कार्यों को पूरा करने और समाजवाद के मिशन को आगे बढाने का संकल्प लेते है । बीएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीएन यादव ने उपस्थित सपा कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर मतदाता सूची में छूटे हुए लोगों का नाम जुड़वा कर आगामी 2027 के चुनाव में जनबल के माध्यम से प्रदेश से जुल्मी ,अत्याचारी ,भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि यही नेताजी के प्रति महान व सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर आशा देवी
प्रधान, मोहम्मद सैफ प्रधान, वीरेंद्र यादव (बंटी), चंद्रशेखर बिन्द ,महेंद्र पाल , कमला बियार ,राजू सोनकर, जमुना भारती ,जलालुद्दीन , रजिया बेगम ,श्यामप्यारी राजभर, सूबेदार यादव, मंजू तिवारी, प्रतिमा सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।