शनिवार को सर सुंदर लाल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर k के गुप्ता एवं वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ वो पी सिंह तथा विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर आरपी मौर्य ने फीता काटकर किया उद्घाटन
Varanasi
क्षेत्रीय नेत्र संस्थान ,सरसुन्दरलाल चिकित्सालय,काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष प्रोफसर आर०पी० मौर्य ने बताया की विभाग में आज से अत्याधुनिक तकनीक की कार्ल जाईस आई०ओ०एल० मास्टर- 700 मशीन से आँखों की जाँच शुरू हो गया I जिसका उद्घाटन आज पूर्वान्ह में सरसुन्दर लाल चिकित्सालय के चिकित्साधीक्षक प्रो.के.के.गुप्ता ने आर०आई०ओ० चीफ प्रो०वी०पी०सिंह तथा प्रो. मौर्य की उपस्तिथि में किया।
विभागाध्यक्ष आर०पी० मौर्य ने बताया की हाल ही में जर्मनी से आयी मशीन आई०ओ०एल मास्टर-700 ; जो की ऐ.आई. (आर्टिफीसियल इन्टेलीजेन्स) आधारित तथा अत्याधुनिक स्वीपिगं सोर्स ओ०सी०टी० के कारण उच्च सटीकता के साथ (High Resolution) के साथ आंख की लम्बाई पावर की माप तथा आँख के अग्रभाग तथा रेटिना तक की सटीक छवि (Image) 45 सेकेंड से भी कम समय में प्राप्त करा देता है। और प्रोफेसर मौर्या ने बताया की यह मोतियाबिंद के मरीजों के लिए वरदान साबित होगा और मरीजों में लगने वाले लेंस. (आई०ओ०एल ) के पावर को एकदम सटीक / एक्यूरेट बताएगा। त्रुटि की सम्भावना नही होगी।
आर०आई०ओ०चीफ प्रो०वी०पी०सिंह की ने बताया की इस अत्याधुनिक मशीन केआने से अब मोतियाबिंद के मरीजों को आश्चर्यजनक परिणाम मिलेगा।