ऐसा क्या हुआ कि महिलाओ ने अधेड़ के मुँह में कालिख पोत पहनाया जूते का माला और घुमाया पूरा गावँ
अब वीडियो हो रहा है सोसल मीडिया में वायरल
चंदौली । प्रदेश के चन्दौली जनपद में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां गावं के महिलाओ ने एक अधेड़ को मुँह पर कालिख पोतकर व जूता चप्पल का माला पहिनाकर गावँ में घुमाती नजर आ रही है । मामला चन्दौली जनपद के धीना थाना क्षेत्र के एक गावँ का मामला बताया जा रहा है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगो को समझा बुझाकर मामला को शांत कराया ।
जानकारी के अनुसार चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के एक गांव में अधेड़ के चेहरे पर कालीख पोत कर उसे जूते चप्पल का माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया जा रहा था। अधेड़ व्यक्ति पर आरोप है कि उसने एक 12 साल की लड़की को बहला फुसला कर उसके साथ दुष्कर्म किया है। घटना बीते 5 नवंबर का बताया गया। इस दौरान पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया कि 6 नवंबर को मामले की शिकायत थाना में की गई थी। लेकीन पुलिस ने मामले में लीपा पोती कर समझौता कर दिया।
मामले में न्याय न मिलने पर गांव की महिलाओं में बेहद आक्रोश व्याप्त था। आक्रोशित महिलाओं ने खुद आरोपी को सजा देने की ठानी। महिलाओं ने आरोपी को पकड़ के उसका सर मुड़वाया उसके बाद उसे कालिख पोतकर उसे जूते चप्पल की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया। इतना ही नहीं घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया।
घटना के बाबत सीओ सकलडीहा रघुराज ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति को कालिक पोत कर गांव में घुमाया जा रहा है। मामले में अभी किसी प्रकार के तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं नाबालिक के साथ छेड़खानी के मामले पर पूछे जाने पर सीओ सकलडीहा ने बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा तहरीर दिया गया था। बाद में पीड़ित पक्ष की तरफ से वापस ले लिया गया। दोनों पक्षों द्वारा आपस में सुलह समझौता कर लिया गया था।