उत्तर प्रदेशएजुकेशनब्रेकिंग न्यूज़वाराणसी

काशी विद्यापीठ: दो दिवसीय उपाधि वितरण समारोह के दूसरे दिन टॉप टेन विद्यार्थियों मिली उपाधि

छात्रों को क्षमता बढ़ाने एवं काबिल बनने का करना चाहिए प्रयास : प्रो. ए.एन. राय

छात्रों के आचरण में भी दिखे शिक्षा : प्रो. आनन्द कुमार त्यागी

डॉ शिव यादव

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में दो दिवसीय उपाधि वितरण समारोह के दूसरे दिन शनिवार को 44 पाठ्यक्रमों के टॉप टेन (वरीयता क्रम में दो से 10वें स्थान तक) विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई। गांधी अध्ययन पीठ सभागार में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि नैक के पूर्व निदेशक प्रो. ए.एन. राय रहे। उन्होंने टॉप टेन विद्यार्थियों के लिए उपाधि वितरण समारोह के आयोजन के लिए काशी विद्यापीठ की सराहना की। कहा कि इससे छात्रों का आत्मविश्वास एवं उत्साह बढ़ता है, जिससे वे भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित होते हैं। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च अंक प्राप्त करने एवं टॉप टेन में छात्राओं की संख्या बहुत ज्यादा है। इससे भारत के स्वर्णिम भविष्य की कल्पना की जा सकती है। छात्रों को अपनी क्षमता बढ़ानी चाहिए और काबिल बनने का प्रयास करना चाहिए। साथ ही उन्हें अपना स्किल डेवलपमेंट करने पर जोर देना चाहिए। छात्रों को महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, भगवान दास आदि से प्रेरणा लेते हुए विकसित भारत में योगदान करना चाहिए।

अध्यक्षता करते हुए काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने उपाधि प्राप्तकर्ता विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि छात्रों की मेहनत को प्रोत्साहित करने के लिए दो दिवसीय उपाधि वितरण समारोह का आयोजन किया गया। प्रो. त्यागी ने कहा कि छात्रों की शिक्षा उनके आचरण में भी दिखना चाहिए।

समारोह में कुल 545 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई। टॉप टेन में लगभग 90 प्रतिशत छात्राएं शामिल रहीं। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय, वित्त अधिकारी संतोष शर्मा, कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह, परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा, उपकुसचिव द्वय हरीश चन्द व आनन्द मौर्य सहित विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्षगण, निदेशकगण, विभागाध्यक्षगण, शिक्षकगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

admin

Himanshu Rai

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button