Slide 1
Slide 1
क्राइमबलियाब्रेकिंग न्यूज़

बलिया: स्टॉक से अधिक शराब मिलने पर अंग्रेजी शराब की  गोदाम सील

— गोदाम के अनुज्ञापी और आबकारी विभाग के बीच एक साल से चल रही नूराकुश्ती
— गोदाम के अनुज्ञापी के पति जा चुके हैं जेल

तिलक कुमार
बलिया। कदम चौराहा स्थित अंग्रेजी शराब की गोदाम पर बीती रात आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर सील कर दिया। अधिकारियों की मानें ते स्टॉक से अधिक शराब की खेप पाए जाने पर सील की कार्रवाई की गई है। वहीं आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से जनपद के अन्य शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि स्टॉक से कितना अधिक शराब बरामद हुआ है, इसका स्पष्ट आंकड़ा विभाग ने अभी तक जारी नहीं की है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस गोदाम के साथ आबकारी विभाग की नूराकुश्ती विगत एक साल से जारी है। पिछली बार नूराकुश्ती में जहां गोदाम की अनुज्ञापी संगीता देवी के पति छितेश्वर प्रसाद जेल भी गए थे, वहीं बाद में छितेश्वर प्रसाद जेल से निकलने के बाद शासन तक गुहार लगातार न सिर्फ आबकारी विभाग के भंडाफोड़ किए थे, बल्कि दो—दो इंस्पेक्टर के खिलाफ न्यायालय से मुकदमा भी दर्ज करवाए थे। कुछ भी हो गोदाम सील की कार्रवाई से एक बार फिर शराब कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति है। आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार उनको सूचना मिली थी कि गोदाम में स्टॉक से अधिक शराब है। इस पर टीम बनाकर जब छापेमारी की गई तो बात सही निकली। इस पर सील की कार्रवाई की गई है।


ठीक से जांच हुई तो हर गोदाम में मिल सकती है स्टॉक से अधिक शराब
बलिया। कदम चौराहा स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में स्टॉक से अधिक शराब की खेप मिलना तो एक बानगी है, जनपद के लगभग हर गोदाम चाहे देसी शराब की हो या फिर अंग्रेजी शराब, सबमें यही हाल है। विस्तार से बात करें तो मौजूदा समय में शराब तस्करी मामले में बलिया जिला हब बन गया है। रोज रात को गंगा और घाघरा नदी के रास्ते नाव के सहारे बड़े पैमाने में शराब की तस्करी होती है और यह शराब इन्हीं गोदामों से निकलकर उपर जाती है। ऐसा नहीं कि आबकारी विभाग कुछ मालूम नहीं है। मालूम सब है, बस एक आध कार्रवाई करके कानून पालने करने का ढोंग रचता है। बाकी साठगांठ तो ऐसी है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button