मिर्जापुर

समाज के सक्षम लोग अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाएं: राजीव ओझा

तारा त्रिपाठी

Mirjapur News  किसान नेता लालबहादुर सिंह की 10 वीं पुण्यतिथि पर उनके लायक सपूतों वीरेंद्र सिंह राजू महादेव , जयप्रकाश सिंह,ओमप्रकाश सिंह ने जरूरत मंदों के लिए कंबल वितरण का पुनीत यज्ञ चित विश्राम अहरौरा मे आयोजित किया।डा कुबेर सिंह  स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संस्थापक नागेश सिंह की अध्यक्षता,  दैनिक देश पथ लखनऊ के सलाहकार संपादक -समीक्षक,पीपीसी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष  राजीव कुमार ओझा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न इस पुनीत यज्ञ मे 200जरूरत मंदों को कंबल वितरण का श्री गणेश मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार ओझा द्वारा 5 वृद्ध महिलाओं को कंबल वितरण के साथ हुआ।इस सामाजिक यज्ञ में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजगढ़  विधानसभा क्षेत्र के विधायक ,जिला सहकारी बैंक मीरजापुर सोनभद्र के चेयरमैन रहे राजेंद्र सिंह ,किसान नेता राजेंद्र शास्त्री ,राम ललित सिंह महाविद्यालय के संस्थापक अनमोल सिंह ने शिरकत की ,दिवंगत किसान नेता लालबहादुर सिंह के व्यक्तित्व ,कृतित्व पर प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि  श्री राजीव कुमार ओझा ने उक्त अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा की कंपकपाती ठण्ड में जरूरतमंदों को राहत  देने के सरकारी प्रबंध नाकाफी होते हैं। वृद्धाश्रमों के सच और परिवार के  सिमटते दायरे की चर्चा करते हुए श्री ओझा ने कहा की समाज के सक्षम लोग किसान नेता के लायक सपूतों के इस प्रणम्य प्रयास से प्रेरणा लें और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं। उन्होंने देश के किसानों के साथ केंद्र सरकार के दमनात्मक रवैय्ये को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा की दलीय निष्ठा ,व्यक्ति पूजा से ऊपर उठकर देश के सामने खड़ी मंहगाई ,बेरोजगारी और अन्नदाता किसानों के हक़ की लड़ाई के मुद्दों के साथ समाज खड़ा न हुआ तब आने वाला कल बहुत भयावह होगा।ऊर्जावान युवा पत्रकार अरविन्द त्रिपाठी समाज  सेवी प्रमोद  केशरी मार्गदर्शन में यह पुनीत यज्ञ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि एवं मंचीय विशिष्ट अतिथियों ,आंचलिक पत्रकारों को दिवंगत किसान नेता के सुपुत्रों ने स्मृति चिन्ह,शाल भेंट कर सम्मानित किया।

admin

Himanshu Rai

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button