पिछले दिनों कुछ चिकित्सालयों में घटी अप्रिय घटनाओंऔर उनमें पुलिस की भूमिका को लेकर
वाराणसी । पिछले दिनों कुछ चिकित्सालयों में घटी अप्रिय घटनाओं और उनमें पुलिस की भूमिका को लेकर आप लोगों की चिंताओं को देखते हुए आई एम ए बनारस ब्रांच का एक प्रतिनिधिमंडल वाराणसी के पुलिस कमिश्नर से उनके कैम्प आफिस में मिला व उन्हें सदस्यों की समस्याओं व चिंताओं से अवगत कराते हुए एक पत्रक प्राप्त कराया ।
सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई बातचीत में पुलिस कमिश्नर ने प्रतिनिधि मंडल की बातों को सुनते हुए तत्परता से सम्बंधित अधिकारियों से फोन पर वार्ता की और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए तथा हमें आश्वस्त किया कि पुलिस विभाग द्वारा चिकित्सकों के विरुद्ध (मेडिकल बोर्ड की प्रतिकूल रिपोर्ट के बिना ) किसी भी तरह की हतोत्साहित करने वाली कार्यवाही नहीं की जाएगी तथा इस सम्बन्ध में सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को पुनः निर्देशित कर दिया जाएगा।
प्रतिनिधि मण्डल में अध्यक्ष डा एस पी सिंह के अतिरिक्त पूर्व अध्यक्ष डा पी के तिवारी ,डा भानू शंकर पाण्डेय, उपाध्यक्ष डा सी के पी सिंन्हा , पी आर ओ डा प्रीति गुप्ता, लायब्रेरी सचिव डा हेमंत सिंह, डा प्रमेन्द्र सिंह व डा अभिषेक सिंह व अन्य शामिल थे।