परशुराम जयंती पर कार्यकर्ताओं ने लिया भ्रष्टाचार मुक्त भारत का संकल्प

सुशील कुमार मिश्र/वाराणसी
अखिल भारतीय ब्राह्मण संरक्षण संघ तथा समता समाजवादी कांग्रेस पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में भगवान विष्णु के छठे अवतार के रूप में अवतरित भगवान परशुराम की जयंती आचार्य कुंदन पांडेय की अध्यक्षता में जैतपुरा स्थित कांग्रेस एस.के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरविंद गांधी के निजी सचिव एवं विशेष कार्याधिकारी राजकुमार सिंह के आवास पर संपन्न हुआ।इस अवसर पर सभी ने भगवान परशुराम के जीवन स्मृति पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला और कहा कि उनके जीवन दर्शन से मानव समाज को अपने जीवन में चरितार्थ को उतारने से ही सनातनी समाज और धर्म की रक्षा की जा सकती है।
इस मौके पर उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि समता समाजवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अरविंद गांधी ने कहा कि भगवान परशुराम ने वैदिक संस्कृत का प्रचार किया और पौराणिक कथाओं के अनुसार उन्होंने समुद्र को पीछे हटा कर कोकर्ण ,गोवा और केरल जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र का निर्माण किया ,वे ग्राम्य जीवन के विकास एवं प्रकृति संरक्षण के प्रखर समर्थक थे तथा उनकी पौराणिक कथाएं इस दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है इतना ही नहीं आज भी अपने भीतर साहस ,न्याय प्रियता और धर्म निष्ठा का संदेश देती है।
अध्यक्ष संबोधन में आचार्य कुंदन पाण्डेय ने कहा कि सभी को भगवान परशुराम के चरित्र और उनके पौराणिक इतिहास से सीख लेकर देश की विकास के लिए अग्रणी होना चाहिए। इस अवसर पर सभी ने समूचे भारत से भ्रष्टाचार मुक्त करने का संकल्प लिया। संचालन राजकुमार सिंह ने किया तथा इस मौके पर उपस्थित प्रमुख रूप से युगुल किशोर विश्वकर्मा ,अमरनाथ यादव, रामानुज पांडेय ,चंदन पांडेय,शशि वर्मा एडवोकेट, रमेश कनौजिया, शाहिना परवीन एडवोकेट, तथा राकेश गुप्ता एडवोकेट इत्यादि लोगों ने अपने विचार रखें, राकेश गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया।




