एजुकेशनवाराणसी

BHU: 76वां गणतंत्र दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया

कुलपति ने एम्फिथियेटर ग्राउंड पर फहराया तिरंगा

  • देश की स्वाधीनता तथा उन्नति को मूर्त रूप देने में योगदान देने वालों को याद करने तथा प्रेरणा लेने का अवसर है गणतंत्र दिवसः कुलपति
  • विभिन्न संस्थानों, संकायों व दक्षिणी परिसर में भी फहराया गया राष्ट्र ध्वज
    वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में देशभक्ति व राष्ट्रप्रेम के भाव के साथ उत्साहपूर्वक देश का 76वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में अनेक स्थानों पर तिरंगा फहराया गया व विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। मुख्य कार्यक्रम विश्वविद्यालय परिसर स्थित एम्फिथियेटर मैदान पर आयोजित किया गया, जहाँ कार्यवाहक कुलपति एवं रेक्टर प्रो. संजय कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। अपने संबोधन में कुलपति ने कहा कि गणतंत्र दिवस अवसर है देश को स्वाधीन बनाने से लेकर एक प्रमुख वैश्विक शक्ति बनाने में समर्पित होने वालों के योगदान को याद करने का तथा उनसे प्रेरणा लेने का। फिर चाहे वे स्वतंत्रता सेनानी हों, सीमाओं पर तत्पर सैनिक हों, या फिर देश की उन्नति को साकार रूप दे रहे अन्य लोग। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय नई उपलब्धियां हासिल करते हुए निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है और इस के लिए विश्वविद्यालय के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। विश्वविद्यालय को एक बेहतर कैंपस बनाने तथा विद्यार्थियों, शिक्षकों व कर्मयारियों के विकास हेतु किये गए विभिन्न प्रयासों का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए प्रो. संजय कुमार से कहा बीएचयू सदस्यों की सक्रिय भागीदारी से इन प्रयासों के सकारात्मक नतीजे सामने आ रहे हैं। बीएचयू स्थित चिकित्सा विज्ञान संस्थान के उन्नयन हेतु शिक्षा मंत्रालय एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ हुए एमओयू का जिक्र करते हुए प्रो. कुमार ने कहा कि इस पहल से सामाजिक कल्याण व योगदान में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय और अहम भूमिका निभा सकेगा। उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों का आह्वान किया कि वे बीएचयू को प्रतिष्ठा व प्रसिद्धि की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कड़ी मेहनत करें।
    कार्यक्रम के दौरान कुलपति जी ने विश्वविद्यालय की सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले गैर शैक्षणिक कर्मचारियों, मेधावी विद्यार्थियों तथा एनसीसी कैडेट्स को पुरस्कृत भी किया। (पुरस्कार विजेताओं की सूची संलग्न) एल॰एल॰बी, विधि संकाय, के रतन कुमार सिंह को सत्र 2023-24 के लिए पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। साहित्य विभाग, संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय, में आचार्य द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी सूरज तिवारी को सत्र 2024-25 के लिए महामना संस्कृत पुरस्कार प्रदान किया गया। सामाजिक विज्ञान संकाय स्थित राजनीति विज्ञान विभाग की वेदिका सिंह को सत्र 2024-25 के लिए मेज़र एस.एल. दर स्वर्ण पदक, तथा अमृतांशु सिंह को सत्र 2024-25 के लिए मेज़र एस.एल. दर रजत पदक से विभूषित किया गया। एनसीसी कैडेट्स सागर सुमन, प्रशांत सिंह, प्रीति कुमारी, चितरंजन कुमार महतो तथा स्नेहा प्रजापति को भी कुलपति जी द्वारा सम्मानित किया गया।
    सत्र 2024-25 के लिए गैर शिक्षण कर्मचारी उत्कृष्ट सेवा सम्मान तृतीय श्रेणी (सचिवीय वर्ग) में श्रीमती ललिथा सुरेश, वरिष्ठ वैयक्तिक सहायक, ट्रामा सेंटर,  ए॰ आर॰ बद्री, वरिष्ठ वैयक्तिक सहायक, परीक्षा नियंता कार्यालय, तृतीय श्रेणी (लिपिकीय वर्ग) में शल ब्रजेश कुमार सिंह, अनुभाग अधिकारी, सम्पदा कार्यालय, तृतीय श्रेणी (तकनीकी वर्ग) में केश नाथ मौर्या, वरिष्ठ तकनीकी सहायक, भूगोल विभाग, विज्ञान संस्थान, तथा चतुर्थ श्रेणी (लिपिकीय वर्ग) में  अलगू राम, अनुसेवक, निदेशक कार्यालय, कृषि, विज्ञान संस्थान, चतुर्थ श्रेणी (तकनीकी वर्ग) में  मनोज कुमार यादव, प्रयोगशाला परिचायक, विज्ञान संस्थान, को प्रदान किया गया।
    कार्यक्रम में रणवीर संस्कृत विद्यालय, सेन्ट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल तथा सेन्ट्रल हिन्दू बॉयज स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं। संगीत एवं मंच कला संकाय के विद्यार्थियों से देशभक्ति गायन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन संगीत एवं मंच कला संकाय के डॉ. ज्ञानेश चन्द्र पाण्डेय द्वारा वन्दे मातरम के गायन से हुआ।
    इससे पहले कुलपति ने ऐतिहासिक मालवीय भवन में महामना की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण, संस्थानों के निदेशक, संकाय प्रमुख, विभागाध्यण, शिक्षक, विद्यार्थी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कुलपति जी ने अंतरराष्ट्रीय छात्रावास पर भी तिरंगा फहराया तथा विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
    केन्द्रीय कार्यालय पर कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह से राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। कुलसचिव ने कहा कि एक स्वतंत्र देश के नागरिक होने के नाते हमे अनेक अधिकार प्राप्त हैं, जिनका हम गर्व के साथ इस्तेमाल करते हैं। लेकिन यह भी आवश्यक है कि हमे अपने कर्तव्यों के प्रति भी ज़िम्मेदारी का एहसास हो। उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों का आह्वान किया कि वे काशी हिन्दू विश्वविद्यालय को एक बेहतर संस्थान बनाने के लिए निष्ठापूर्वक योगदान देते रहें।
    मुख्य कार्यक्रम के पश्चात विभिन्न संस्थानों, संकायों, विभागों एवं केन्द्रों तथा दक्षिणी परिसर में भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयेाजन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button