एजुकेशनगाजीपुर

छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्त्रियों के अनेक मुद्दों पर की चर्चा

डॉ ऋचा राय

गाजीपुर । राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग लखनऊ की ओर से छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्त्रियों संबंधित अनेक मुद्दों पर इसमें चर्चा की गई। लखनऊ से आए ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव ने किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों पर व्यापक चर्चा करते हुए। यह बताया कि किशोरी से भावनात्मक रूप से अभिभावक को किस प्रकार से जुड़कर के मित्रवत व्यवहार करना चाहिए।  उनकी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करना चाहिए। यदि कोई अभिभावक उनसे ठीक से बात नहीं करता है तो वह उन समस्याओं को अपने साथियों में डिस्कस करने की कोशिश करता है।  गलत रास्ते पर चला जाता है अभिभावकों को इन किशोरी के मनोभाव को समझने की अत्यंत आवश्यकता है। छात्राओं को भी मनोवैज्ञानिक रूप से इस ढंग से तैयार करना है ताकि वह अपनी छोटी से छोटी बात अपने अभिभावक से सजा कर सके। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज सिंह की उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में एक महिला और एक पुरुष शिक्षक नियुक्त किया जाएगा। जो स्वास्थ्य संबंधी जिज्ञासाओं दिक्कतों का समाधान करेंगे। इस अवसर पर डॉक्टर रितेश ने शारीरिक मानसिक परिवर्तन को विस्तार से बताते हुए वैज्ञानिक ढंग से किशोरावस्था पर विचार व्यक्त किया।  लोगों को पहलुओं पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि स्त्री परिवर्तनों पटना केवल स्त्री शिक्षाओं को बल्कि पूर्व शिक्षकों को भी जानना आवश्यक है क्योंकि उन्हें भी वह भी किसी के भाई पति या पिता है। स्त्रियों के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाने के लिए उनको उनकी परेशानियों से अवगत होना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर जनपद के विविध विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे।तीन दिनों से चल रही यह सार्थक संगोष्ठी अत्यंत महत्वपूर्ण रही

admin

Himanshu Rai

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button