वाराणसीसाहित्य

बनारस मुशायरा का आयोजन बेनियाबाग के मैदान में रविवार को

देश के जाने माने शायर करेंगे

वाराणसी । बनारस मुशायरा का आयोजन बेनियाबाग मैदान में दिनांक 15 दिसंबर (रविवार) को शाम 6:30 बजे से किया जा रहा है। उक्त आयोजन में देश के जाने माने शायर शिरकत करेंगे। बताते चले कि यह मुशायरा विगत 6 वर्षों से होता चला आ रहा है। शहर बनारस की पहचान गंगा जमुना तहज़ीब की मिसाल इस कार्यक्रम में प्रख्यात शायरों के साथ ही नए चेहरों को भी मंच प्रदान किया जाता है। उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी द्वय सुधांशु श्रीवास्तव एवं शिव यादव ने बताया कि
बनारस के भी कई शायर इसमें शिरकत करेंगे। इस बार के आयोजन में शबीना अदीब, मोहन मुंतजिर, इस्माईल नज़र, गुल ए सबा, धर्मराज उपाध्याय, के साथ ही काशी के सलीम शिवालवी, डॉ प्रशांत सिंह भी शायरी पेश करेंगे।  पं. सुदामा तिवारी उर्फ सांड बनारसी, अनिल यादव ‘बंटी’ के साथ ही अरमान अहमद, एड. विवेक शंकर तिवारी, नसीर अहमद ‘बबलू ‘, आदि के सहभागिता से यह आयोजन सम्पन्न होगा।मुशायरे की निजामत
इस्माइल नजर ,सदारत सांड बनारसी,मेहमाने ख़ुसूशी किशन दीक्षित होंगे। विशिष्ट अतिथि – श्यामलाल यादव (अध्यक्ष – शनिवार गोष्ठी समिति) आयोजक के तौर पर शायरों का स्वागत सम्मान भी करेंगे।खैरमकदम अध्यक्ष अनिल यादव ‘बंटी’ करेंगे। पत्रकार वार्ता में इरशाद हुसैन, वसीम रजा, आसिफ़ इक़बाल, आदर्श अग्रहरि, हाजी अनवर,जबीर सिद्दीकी,वसीम रज़ा,हाजी अनवर,विजेन्द्र कुमार मिश्र, शफकत सलीम, श्रुति श्रीवास्तव आदि लोग शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button