चंदौली
ठेले में लगी आग से 50 हजार का नुकसान
चंदौली । मुग़लसराय कोतवाली अंतर्गत जीटी रोड स्थित गुरुद्वारा के सामने फुटपाथ पर खड़े ठेले में बुधवार की प्रात:संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।इस बाबत ठेला स्वामी बच्चा मुगलसराय शाहकुटी निवासी ने बताया कि हमारा फास्ट फूड का ठेला है हर दिन की भांति हम अपने ठेले को बंद कर ठेला वहीं खड़ा कर घर चले गए थे।बुधवार की प्रातःहमें फोन आया कि तुम्हारे ठेले में आग लग गई जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया था। ठेले स्वामी ने बताया कि हमारे ठेले में आग किन परिस्थितियों से लगी इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हो पा रही है भुक्तभोगी की माने तो ठेले में लगी आग से लगभग ₹50 हजार की क्षति हुई है।