श्रद्धालुओ को किसी भी प्रकार की असुविधा नही होनी चाहिए- डॉ बिनोद बिंद

भदोही सांसद ने डीआरएम से टेलीफोनिक वार्ताकर श्रद्धालुओ की सुविधा को लेकर दिया निर्देश
चंदौली । डीडीयू जंक्शन पर महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखकर भदोही सांसद डॉ विनोद बिंद डीआरएम डीडीयू से बात की। इस दौरान उन्होंने डीआरएम से कहा कि जक्शन पर भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाए।

दिल्ली इलेक्शन और बजट सत्र में शामिल होने के लिए भदोही सांसद डॉ विनोद बिंद बुधवार की रात ट्रेन पकड़ने के लिए डीडीयू जंक्शन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ के स्नानार्थियों की भारी भीड़ प्लेटफॉर्म समेत रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया में देखी। भीड़ इतनी ज्यादा थी तो प्लेटफार्म पर चलने में भी काफी दिक्कत हो रही थी। ऐसे में डॉक्टर विनोद बिंद ने मंडल रेल प्रबंधक डीडीयू से टेलिफोनिक वार्ता की। उन्होंने डीडीयू जंक्शन पर मौजूद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की सुविधाओं के बारे में भी बात की। इसी के साथ ही उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक को निर्देशित किया कि महाकुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। श्रद्धालुओं के ठहरने के साथी उनके आने-जाने के दौरान उनकी सुरक्षा का भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
