चंदौली
स्वतन्त्रता सेनानी स्तंभ परिसर में हुआ झंडातोलन

चन्दौली । सकलडीहा स्टेशन स्थित स्वतन्त्रता सेनानी स्मृति स्तंभ परिसर में 26 जनवरी के अवसर पर झंडातोलन तहसीलदार अजीत सिंह एवं संस्था के अध्यक्ष अरुण यादव द्वारा किया गया।तत्पश्चात स्मृति स्तंभ पर पुष्प अर्पित करते हुए हार्दिक श्रद्धांजलि दी गई।तहसीलदार ने स्तंभ परिसर में फूल के पौधे लगाने एवं परिसर को हरा भरा करने पर बल दिया।इस अवसर पर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शालिनी यादव,चतुर्भुजपुर के प्रधान अरविंद यादव,प्रबंधक वी एन पांडे, आनंद किशोर सिंह,पूर्व भाजपा अध्यक्ष देवेंद्र पांडेय,पूर्व प्रधान गोरखनाथ यादव एवं शेषनाथ यादव सहित विद्यालय की प्रधानाध्यापिका,शिक्षक, कर्मचारी सहित छात्राएं एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।