बजट देश का क्रांतिकारी बजट है जिसमे माध्यम वर्ग, नौकरीपेशा, किसान, गरीब, महिला, युवा विद्यार्थी का भरपूर ध्यान रखा गया है – डॉ बिनोद बिंद

आम बजट देश की समृद्धि एवं खुशहाली का बजट है
चन्दौली । संसद में प्रस्तुत बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भदोही के भाजपा सांसद डॉ बिनोद बिंद ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट बहुत ही सराहनीय बजट है। बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। विशेष कर गरीब और मध्यम वर्ग के विकास के लिए ज्यादा प्रयास किया गया है। छोटे उद्योग को बढ़ावा देकर बेरोजगारी खत्म करने और लोगों को रोजगार देने का सफल प्रयास किया गया है। किसानों के क्रेडिट कार्ड की राशि बढ़ाकर किसानों को भी सूदखोरों के चंगुल से बाहर निकालने का सफल प्रयास किया गया है। कैंसर जैसी बड़ी बीमारी कि दवा को जीएसटी से मुक्त कर सस्ता करने का प्रयास हुआ है। इस तरीके से देखें तो बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखकर भारत को विकसित देश बनाने का सफल प्रयास किया गया है। डॉ बिनोद बिंद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत यह आम बजट देश की समृद्धि एवं खुशहाली का बजट है। इसमें मध्यम वर्ग, नौकरीपेशा, किसान, गरीब, महिला, युवा, विद्यार्थी और देश की सुरक्षा सभी का भरपूर ध्यान रखा गया है। उन्होंने बजट की ऐतिहासिक उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत देते हुए कर छूट की सीमा को बढ़ाकर 12 लाख रुपए वार्षिक कर दिया गया है, जिससे लाखों करदाताओं को सीधा लाभ मिलेगा।

भाजपा सांसद डॉ बिनोद बिंद ने कहा कि 2025 का बजट देश के लिए क्रांतिकारी साबित होगा। बजट देश की स्वास्थ्य के व्यवस्था को सुधारने की दिशा में बड़ा कदम है। इसके अलावा आईआईटी में 6500 सीटों की वृद्धि की भी इस बजट में घोषणा की गई है। माइनिंग सेक्टर में बड़े रिफॉर्म्स के लिए मिशन चलाए जा रहे है। इसके अलावा 36 प्रकार की जीवन रक्षक दवाओं को टैक्स मुक्त किया गया है। जिसका लाभ देश की गरीब जनता को मिलेगा।