मिस कोहिनूर का ताज जीतकर मुस्कान ने बढ़ाया जिले का मान

चन्दौली । लखनऊ में आयोजित ब्यूटी कॉन्टेस्ट में चन्दौली जिले के मुग़लसराय निवासी मुस्कान दयाल उर्फ चेरी ने मिस कोहिनूर का खिताब जीतकर प्रदेश सहित जनपद की बढ़ाई मान । मुस्कान बताती है कि 2022 में मिस वाराणसी का खिताब जितने के बाद मिस कोहिनूर का खिताब जीतने के लिए काफी लंबे समय का इंतजार करना पड़ा । चेरी ने बताया कि माँ सुनीता दयाल ने मुझे निराश नही होने दी और इस क्षेत्र में भरपूर स्पोर्ट की । मुस्कान दयाल बताती है कि मिस कोहिनूर जो लखनऊ में आयोजित था ।
जहां देश भर के प्रतिभागी भाग लिये थे वहां जाने के लिए हमने पिता ऋषि दयाल से झूठ बोलकर गयी कि मुझे ला का एग्जाम देने जाना है । जब मिस कोहिनूर का ताज मैं जीत गयी तब घर पर बताया । घर के लोग काफी खुश थे । मुस्कान जर्नलिज्म से ग्रेजुएट है और आगे की पढ़ाई कर रही है आगे अपना कैरियर बॉलीबुड व भोजपुरी फिल्मो से बनाना चाहती है । उसने कहा कि हमारे यूपी के लोग ब्यूटी कॉन्टेस्ट में काफी पिछड़े है जबकि दिल्ली जैसे शहरों के बच्चों की अंग्रेजी काफी मजबूत है जिससे वे हमसे आगे है । हमे जरूरत है अपने प्रदेश के लोगो को इसके बारे में जागरूक व इसकी अहमियत बताने की ।