चंदौली

RINGUS LUXURY LINE  होटल के उद्घाटन पर फिल्म अभिनेत्री व. मॉडल मन्नारा चोपड़ा  होंगी शामिल

02 फरवरी को  रिंगस लक्जरी लाइन होटल का होगा भव्य उद्धाटन 

चन्दौली पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर दिन प्रतिदिन व्यापारिक गतिविधियों के मामले में तरक्की कर रहा है। इस तरक्की में RINGUS LUXURY LINE  होटल भी अपनी भागीदारी निभाने को तैयार है। 02 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रिंगस लक्जरी लाइन होटल का भव्य उद्धाटन होगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ  पांडेय  के अलावा कई अन्य विशिष्ट अतिथि के साथ-साथ फिल्म अभिनेत्री व. मॉडल मन्नारा चोपड़ा  शामिल होंगी।

होटल RINGUS LUXURY LINE के प्रमुख ऋषभ जैन व प्रिंस जैन ने बताया कि उनके होटल में आने वाले मेहमानों की सुविधा का हमेशा ख्याल रखा जाएगा। पूरा प्रयास रहेगा कि होटल में आने वाले मेहमानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। इसके अलावा बेहतरीन शेफ के हाथों का बना लजीज भोजन लोगों को परोसा जाएगा। इसके साथ ही होटल में बेंक्वेट हॉल, कांफ्रेस हाल के अलाव  रेस्टूरेंट और बेहतरीन  कमरें उपलब्ध हैं। शहरवासियों के लिए बेहतरीन सुविधाओं से लैस होटल RINGUS LUXURY LINE 02 फरवरी से लोगों की सेवा में उपलब्ध होगा । इस दौरान आरके जैन , अजय जैन , सचिन जैन मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button