चंदौली
किसी के साथ भी अपना ओटीपी या अन्य निजी जानकारी साक्षा न करें- सीओ
चन्दौली । यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय, चंदौली में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सीओ राजेश कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। क्षेत्र प्रमुख संजीव कुमार, ने कार्यक्रम में आए हुए अन्य सभी स्टाफ सदस्यों का स्वागत किया। इस अवसर पर सीओ राजेश राय ने बताया कि विभिन्न तरीको से आज साइबर अपराध किए जा रहे हैं। हम सभी को हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है। अपना ओटीपी या अन्य निजी जानकारी किसी के साथ भी साक्षा न करें। अनजान नंबर से आने वाले वीडियो कॉल और मैसेजेस से सावधान रहें। अपना पासवर्ड हमेशा मजबूत बनाएँ। अंत में पंकज कुमार, उप क्षेत्र प्रमुख के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की गई।
साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन