आईएएस प्रशिक्षुओं का दल अधिकारियों के साथ पहुंचा कमहारी गांव
चन्दौली । सकलडीहा विकास खंड के कम्हारी गांव में सोमवार की देर शाम छह बजे आधा दर्जन आईएएस प्रशिक्षुओं का दल कम्हारी गांव अधिकारियों के साथ पहुंचा। इस दौरान ब्लॉक से लेकर तहसील के अधिकारी और पुलिस फोर्स भारी संख्या में मौजूद रहे। इस मौके परआईएएस प्रशिक्षु दल की टीम विकास कार्यो के बारे में जानकारी लिया।
जिले में आईएएस प्रशिक्षु का दल विभिन्न ब्लॉक के गांवों में रात्रि प्रवास के साथ विकास कार्यो जायजा लेगे। सोमवार को कम्हारी गांव में आईएएस प्रशिक्षु दल की टीम गांव में अधिकारियों के साथ गांव पहुंचा। नोडल अधिकारी व जिला दिव्यांग अधिकारी राजेश नायक से विकास कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी लिया। इसके साथ ही गांव के बारे में विस्तार से जानकारी लिया। इस मौके पर बीडीओ विजय कुमार सिंह,नायब तहसीलदार राजेन्द्र यादव,एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय,प्रधान अश्वनी श्रीवास्वत,सचिव पवन दूबे, टीएन सिंह, सहित अन्य मौजूद रहे।।