चन्दौली ।भाजपा किसान मोर्चा चंदौली के जिला उपाध्यक्ष व खड़ेहरा गांव के प्रधान 52 वर्षीय दीनबंधु राजभर की रविवार को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के आवास से बाइक से वापस घर आते समय चांदमारी के समीप सड़क हादसे में मौत होगयी। घटना की जानकारी होने पर परिजनों व शुभचिंतकों में कोहराम मच गया। सोमवार की देर रात मंत्री अनिल राजभर प्रधान के घर पहुंचकर परिजनों को ढ़ाढस दिया। हर संभव सहयोग का भरोशा दिया।
सकलडीहा केातवाली के खड़ेहरा गांव निवासी स्व.दीनबंधु राजभर खड़ेहरा गांव के प्रधान के साथ भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष व बूथ अध्यक्ष थे। बीते दिनों मझवा उपचुनाव में मिली जीत की खुशी मनाने के लिये दीनबंधु राजभर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के आवास पर पहुंचे थे। रविवार को सुबह घर लौटते समय वाराणसी चांदमारी के समीप अचाकन बाइक असंतुलित होने पर गिर जाने से अचेत होगये। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे मंत्री के परिवार के लोगों ने आनन फानन में शिवपुर हास्पीटल ले गये। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मंत्री अनिल राजभर सोमवार की देर शाम घर पहुंचकर पुत्र सचिन,मनीष उर्फ सन्नी, सुशील पत्नी सुमित्रा देवी सहित परिवार के लोगों ढाढ़स देते हुए हर संभव सहयोग का भरोशा दिया। कहा कि परिवार पर कभी भी कोई आंच आने नही देंगे। इस मौके पर संजय सिंह,रवि श्रीवास्तव,पूर्व प्रधान बाबूलाल,रतेन्द्र राजभर,बबलू, अरविंद राजभर,रिंकू राजभर,प्रितेश राजभर, धीरज,डा. मनोज सहित अन्य रहे।