बगैर परमिशन मीना बाजार लगने पर होगी कार्रवाई :एसडीएम
जाम की समस्या और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन का सख्त निर्देश
चन्दौली । सकलडीहा में मीना बाजार के कारण लग रही जाम और दुर्घटना की समस्या को लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश है। व्यापार मंडल की शिकायत पर एसडीएम ने गंभीरता से लिया है। एसडीएम अनुपम मिश्रा ने कोतवाल पुलिस को बगैर परमिशन कोई बाजार लगने पर कार्रवाई का निर्देश दिया है। इस दौरान हर हाल में जाम की समस्या और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। एसडीएम के निर्देश से हड़कंप मचा हुआ है।
सकलडीहा में प्रत्येक रविवार को तेन्दुईपुर स्थित सकलडीहा अलीनगर तिराहे के समीप मीना बाजार लगता है। जहां पर आसपास गांव की हजारों महिलायें, बच्चे और युवती खरीदारी के लिये आती है। मीना बाजार में अंदर और बाहर कोई सुरक्षा की व्यवस्था तो दूर वाहन स्टैंड नहीं होने के कारण जाम की स्थिती हो जाती है। यहां तक कि पैदल भी चलना दूभर हो जाता है। बीते दिनों मीना बाजार से लौट रही छात्रा को डंफर ने रौद दिया। जिससे उसकी मौत होगयी। जिसे लेकर ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया था। दो दिन पूर्व रविवार को सकलडीहा अलीनगर मार्ग पर बथावर गांव के समीप सड़क हादसा में एक मासूम सहित टेम्पू चालक की मौत होगयी थी। आये दिन दुर्घटना और जाम की समस्या और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी व दिलीप गुप्ता ने अधिकारियों से शिकायत किया था। व्यापारियों की शिकायत पर एसडीएम ने गंभीरता से लिया है। एसडीएम ने कोतवाल को बगैर परमिशन किसी प्रकार की बाजार लगने पर कोतवाल को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही भीड़ भाड़ स्थल पर महिलाओं की सुरक्षा और जाम की समस्या को दूर कराने को बताया है।