एडीजी, डीएम व एसपी ने डीडीयू स्टेशन पर पहुंच जाना श्रद्धालुओ का हाल

पुलिस प्रशासन की सुदृढ़ ब्यवस्था पर श्रद्धालुओं ने बजाई ताली
डीडीयू । डीडीयू जंक्शन पर प्रयागराज से आये श्रद्धालुओ की ब्यवस्था को लेकर जिले व प्रशासनिक अधिकारियों का लगातार दौरा हो रहा है । इसी क्रम में एडीजी जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया डीएम चन्दौली निखिल टी फुंडे व एसपी आदित्य ने डीडीयू स्टेशन पर पहुंच ठहरे हुए श्रद्धालुओ का हाल जाना व उनसे बातचीत की । श्रद्धालुओ ने पुलिस के द्वारा की गई कॉपरेशन को लेकर ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ाया । एडीजी ने श्रद्धालुओ के हर ठहराव जोन पर जाकर उनका हाल जाना । एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने पीडीडीयू स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान बताया कि काफी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज से आ रहे है उनलोगों के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा क्या अतिरिक्त सुविधाएं देनी है जो उनके लिए किया जा सके । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आरपीएफ जीआरपी व चन्दौली जनपद की पुलिस रेलवे के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर लगातार सहयोग कर रही है काबिले तारीफ है । जितने भी श्रद्धालु आ जा रहे है उन्हें सकुशल ट्रेनों में बैठाकर उनके गंतब्य की तरफ रवाना कर रहे है । निरीक्षण के दौरान एडीआरएम दिलीप कुमार एसडीएम आलोक कुमार सीओ आशुतोष आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके रावत मुग़लसराय इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।
