चंदौली

एडीजी, डीएम व एसपी ने डीडीयू स्टेशन पर पहुंच जाना श्रद्धालुओ का हाल

पुलिस प्रशासन की सुदृढ़ ब्यवस्था पर श्रद्धालुओं ने बजाई ताली

डीडीयू डीडीयू जंक्शन पर प्रयागराज से आये श्रद्धालुओ की ब्यवस्था को लेकर जिले व प्रशासनिक अधिकारियों का लगातार दौरा हो रहा है । इसी क्रम में एडीजी जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया डीएम चन्दौली निखिल टी फुंडे व एसपी आदित्य ने डीडीयू स्टेशन पर पहुंच ठहरे हुए श्रद्धालुओ का हाल जाना व उनसे बातचीत की । श्रद्धालुओ ने पुलिस के द्वारा की गई कॉपरेशन को लेकर ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ाया । एडीजी ने श्रद्धालुओ के हर ठहराव जोन पर जाकर उनका हाल जाना । एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने पीडीडीयू स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान बताया कि काफी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज से आ रहे है उनलोगों के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा क्या अतिरिक्त सुविधाएं देनी है जो उनके लिए किया जा सके । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आरपीएफ जीआरपी व चन्दौली जनपद की पुलिस रेलवे के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर लगातार सहयोग कर रही है काबिले तारीफ है । जितने भी श्रद्धालु आ जा रहे है उन्हें सकुशल ट्रेनों में बैठाकर उनके गंतब्य की तरफ रवाना कर रहे है । निरीक्षण के दौरान एडीआरएम दिलीप कुमार एसडीएम आलोक कुमार सीओ आशुतोष आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके रावत मुग़लसराय इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button