हार जीत खेल का हिस्सा है इससे घबराना नही चाहिए- चकरु यादव

चन्दौली । जनपद के डिग्गी ग्राम सभा में शहीदिया स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में फुटबॉल मैच का उद्घाटन हुआ । मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष युवजन सभा चकरू यादव और विशिष्ट अतिथि के रूप में विक्की प्रधान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । उद्घाटन मैच कोरी और छाता करारी के बीच में हुआ जिसमें छाता करारी की टीम ने 1 गोल कर के कोरी की टीम को शिकस्त दी । कोरी की टीम ने कोई गोल नही कर पाया । इस अवसर पर समाजवादी पार्टी युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष चकरु यादव ने कहा कि किसी भी खेल को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। हार जीत हर खेल का हिस्सा है इससे घबराना नहीं चाहिए। युवाओं को नशे से दूर रहकर इस प्रकार के खेल में अपना समय देना चाहिए जिससे गावं के नाम रोशन के साथ ही जिले व प्रदेश का भी नाम रोशन होता है ।

इस अवसर पर सनी यादव निरंजन यादव मंटू यादव अमित यादव डिंपल अशोक सरदार विकास रंजन राकेश संतोष यादव देवदत्त आदि लोग मौजूद रहे आयोजक शहाबुद्दीन रफीक रवि सिंह सत्य हामिद विश्वास सिंह अब्दुल्ला रहे ।