चंदौली

तेज आवाज के साथ ओवरहेड टेंक का स्विच वाल्ब फटा, मचा अफरा तफरी

जलमग्न हुई नगरपालिका कार्यालय सहित आसपास की सड़के

चन्दौली । नगरपालिका परिषद डीडीयू नगर में उस समय अफरा तफरी मच गई जब ओवरहेड टेंक से अचानक पानी की मोटी धार 30 से 35 फुट ऊपर फेकने लगी । यह देखकर आसपास के सैकड़ो लोग देखने के लिए इकट्ठा हो गए । देखते ही देखते आस पास की सड़कों पर लगभग दो फुट तक पानी जमा हो गया । पानी तब तक निकला जब तक ओवरहेड टेंक का पानी खत्म नही हो गया । पानी निकलने का कारण तेज आवाज के साथ स्विच वाल्व का फटना बताया जा रहा है ।
मिली जानकारी के अनुसार नगर के कुछ क्षेत्रों की सप्लाई के लिए नगरपालिका परिषद पीडीडीयू नगर कार्यालय कैम्पस में ओवर हेड टेंक बना हुआ है जिसकी क्षमता 18 लाख लीटर है जो शुक्रवार को शाम 5 बजे के लगभग उसका स्विच वाल्ब अचानक तेज आवाज के साथ फट गया । जिससे नगरपालिका के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया । देखते ही देखते पानी की धार लगभग 30 से 40 फिट ऊंचा उठने लगा । देखते ही देखते नगरपालिका कैम्पस सहित आस पास के सड़को पर लगभग 2 फिट तक जलमग्न हो गयी । पानी की धार तब तक उठा जब तक ओवर हेड टेंक का पानी खत्म नही हुआ । वही इसे देखने के लिए आस पास के सैकड़ो लोग इकट्ठा हो गए । वही लगभग एक घंटे के बाद जब पानी खत्म हो गया तो नगरपालिका के कर्मचारियों ने राहत की सांस लेने के साथ ही उसे मरम्मत में जुट गए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button