चंदौली

यात्रिओ की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ ने चलाया विशेष जागरूकता अभियान

डीडीयू । होली पर्व के मद्देनजर डीडीयू रेलवे स्टेशन पर इंस्पेक्टर पीके रावत के नेतृत्व में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । जागरूकता अभियान के तहत आरपीएफ कर्मियों ने माइक द्वारा यात्रियों को यात्रा करते समय होने वाली सावधानियों से अवगत करा रहे है ।


आरपीएफ टीम लगातार प्लेटफॉर्म, ट्रेन के अंदर व सर्कुलेटिंग एरिया यात्रिओ को माइक द्वारा उदघोष करते हुए बताया जा रहा है कि किसी अनजान व्यक्ति से मेल जोल न बढ़ाये , किसी अनजान व्यक्ति द्वारा खाने व पीने के लिए कोई वस्तु ले , अगर कहीं कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत सुरक्षा बल को सूचना दे व अपनी समान की सुरक्षा स्वयं करे । सुरक्षा बलों ने यात्रिओ को जागरूकता संबंधित पर्चे भी बाटे ।
इंस्पेक्टर पी के रावत ने बताया कि होली के मद्देनजर ट्रेनों व प्लेटफॉर्म पर भीड़ बढ़ती जा रही है । ऐसे में आरपीएफ द्वारा लगातार चेकिंग व जागरूकता अभियान चलाकर यात्रिओ को सावधान किया जाता है । जिसके तहत प्लेटफॉर्म , सर्कुलेटिंग एरिया व ट्रेन के अंदर सुरक्षाबलों द्वारा उद्द्घोष कर यात्रिओ को सुरक्षित व सुखद यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि यात्री असमाजिक तत्वो से सतर्क रह सके ।
जागरूकता अभियान के दौरान आर एन राम, मुकेश कुमार, पी एन राय, एस सी सादर, सतेंद्र सिंह, भूपेंद्र यादव, संगीता, अशोक कुमार सहित अन्य सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button