अधिक चालान होना जनता को प्रताड़ित करना नहीं बल्कि उन्हें अवेनेंस करना है: आईजी
चंदौली । अगर आप किसी भी प्रकार के वाहन चलते हैं और ट्रैफिक रूल के प्रति लापरवाह है तो सावधान हो जाइए! क्योंकि चंदौली पुलिस यातायात माह में जबरदस्त एक्शन मोड में है। और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के वाहन का धड़ाधड़ चालान काट रही है। ऐसे में महज 11 दिनों में चंदौली पुलिस ने यातायात नियमों का पालन न करने वालों का डेढ़ करोड़ से अधिक का जुर्माना कर दिया है। इस बाबत लगातार पुलिस लोगों को यातायात नियमों के पालन करने के फायदे भी समझा रही है।
नवंबर माह के प्रारंभ होते ही चंदौली पुलिस ने यातायात नियमों का पालन न करने वाले लोगों को जागरूक करने के साथ ही लापरवाह लोगों के वाहन का चालान करना भी शुरू कर दिया है। यातायात माह के पहले दिन चंदौली पुलिस ने 6 लाख रुपए से अधिक का चालान किया। लेकिन यह आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता गया और करीब एक दिन में 20 लाख रुपए के चालान के रूप में तब्दील हो गया।
चंदौली पुलिस के किए गए चालान के आंकड़े को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि चंदौली जिले में यातायात नियमों का उलंघन करने वाले लोगों की संख्या काफी है। शायद यही वजह है कि पुलिस ने महज 11 दिनों में एक करोड़ 33 लाख 34 हजार रुपए से अधिक सोमवार की शाम तक जुर्माना किया है। ऐसे में आप लोगों को यातायात नियमों का पालन न करना काफी महंगा पड़ सकता है। हालांकि की पुलिस की मनसा यह है कि लोग जल्द से जल्द यातायात नियमों पालन करना शुरू कर दें। जिससे वाहन चलाने के दौरान उनके साथ कोई अप्रिय घटना न घाटे।
जिले में प्रतिदिन लाखो के चालान के जबाब में आईजी मोहित गुप्ता ने बताया कि ट्रैफिक नियमो का पालन न करने वालो पर चालान किया जा रहा है । चालान से जनता को प्रताड़ित नही किया जा रहा है बल्कि उन्हें अवेयरनेस किया जा रहा है ताकि आगे से ट्रैफिक नियमो का पालन करे ।