
सुशील कुमार मिश्र/वाराणसी।शुक्रवार को हमारे बीच विद्यालय के पूर्व छात्र (2013 – 2017)जो कि वर्तमान में Indian Navy में लेफ्टिनेंट के पद पर सुशोभित है । इनकी उपस्थिति से पूरा विद्यालय परिवार गौरवान्वित हुआ। लेफ्टिनेंट अंकित शर्मा आज हमारे बीच उपस्थित रहकर छात्रों से Indian Navy की गौरवपूर्ण गाथा एवं उससे संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य डॉ स्वाति अग्रवाल, उप आचार्य महेश चंद्र, विद्यालय के एनसीसी ऑफिसर संजय केसरी, राजेश कुमार वर्मा , अजय कुमार सिंह तथा अन्य शिक्षक एवं छात्रों के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन स्नेह लता सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन सौरव सिंह के द्वारा किया गया।




