
छात्राओं को माल्यार्पण कर सर्टिफिकेट प्रदान किया गया
हिंदुस्तान संदेश न्यूज़ /सुशील कुमार मिश्र
वाराणसी।सी.बी.एस.ई. के घोषित परीक्षा परिणाम नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल सुसुवाही वाराणसी स्थित परिसर में कक्षा 10, 2024 25 बैच के बच्चों के बोर्ड परिणाम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक राजेश कुमार राय, उपाध्यक्ष प्रवीण राय, प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय तथा समन्वयक असीम कुमार घोषाल उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलित के पश्चात सभी बच्चों को विद्यालय परिवार की तरफ से माल्यार्पण एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया । छात्र ऋषिराज ने 93.6, आयुष कुमार ने 92.4, लक्ष्य ने 92.5, विश्वास राय ने 92, उमंग तिवारी 91.6 प्रतिशत अंको के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया, तथा साथ ही बच्चों ने हिंदी विषय में 97, अंग्रेजी में 94, संस्कृत में 98, गणित में 96, विज्ञान में 96, सामाजिक विषय में 97 अंक पाकर अपनी दक्षता प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय ने सभी बच्चों को बधाइयां दी तथा उन्हें उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उन्होंने कठिन परिश्रम तथा अनुशासन को बच्चों की सफलता की सीढ़ी बता कर अन्य बच्चों को उनसे प्रेरणा लेने को प्रेरित किया बच्चों ने अपनी सफलता का श्री माता-पिता शिक्षक शिक्षिकाओं तथा अपनी मेहनत को दिया बच्चों ने विद्यालय के अनुशासनात्मक तथा सहयोगी वातावरण की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय ने हमें हमारे लक्ष्य तक पहुंचने में हमेशा सहयोग देकर प्रोत्साहित किया धन्यवाद ज्ञापन श्री बच्चे लाल कुशवाहा ने किया।




