Slide 1
Slide 1
मिर्जापुर

जिला उद्योग बंधु की बैठक में नगरीय क्षेत्रो की समस्या का उठा  मुद्दा

जिलाधिकारी ने विभिन्न त्यौहारों के दृष्टिगत तत्काल सड़को की मरम्मत/समतलीकरण कराए जाने का दिया निर्देश

तारा त्रिपाठी
मीरजापुर। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलास्तरीय उद्योग बंधु की बैठक आहूत की गई। बैठक में  विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल,अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह उपस्थित रहें। बैठक में उपस्थित उद्यमियों के द्वारा शहरी क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था हेतु खोदे गए गढ्ढो को ठीक कराने व मार्गो व गलियों को आवागमन हेतु बनाए जाने पर चर्चा की गई। बताया गया कि अर्बन महावीर रोड, लालडिग्गी तिराहा, पुतलीघर, गैवीघाट से मुसफ्फरगंज, रतनगंज ओवरब्रिज, लोहिया तालाब आदि सड़को को तत्काल मरम्मत कराया जाए ताकि आवागमन सुचारू रूप से हो सकें। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम नगरीय को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि बैठक मे बताए गए स्थलों/सड़को सहित नगर के प्रत्येक सड़को का जल निगम के अधिकारियों व कार्मिको की टीम बनाकर निरीक्षण करते हुए तत्काल मरम्मत/समतलीकरण कराकर आवागमन हेतु बनाया जाए। बैठक में चर्चा के पश्चात जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि बिछाए गए पाइपलाइन का पुनः परीक्षण/निरीक्षण करा लिया जाए जहां भी पाइप लिकेज की शिकायतो हो उसे तत्काल सही कराया जाए ताकि लोगो को शुद्ध पेयजल मिल सकें। बैठक में चुनार से तीन किलोमीटर आगे स्थित लगभग 10 ईकाईयो को जोड़ने वाले चुनार उचित नगर बड़ागाॅव के जर्जर मार्ग को बनाए जाने की मांग पर बताया गया कि औद्योगिक ईकाईयों को जोड़ने वाले मार्ग जिसकी लम्बाई लगभग 08 किलोमीटर के चैड़ीकरण व सुन्दरीकरण योजना में लागत रूपया 4991.82 लाख का आगणन स्वीकृति हेतु शासन को प्रेषित किया गया हैं। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वीकृति आने के पूर्व गढ्ढा मुक्ति योजना के तहत उक्त सड़क को 15 दिवस के अन्दर आवागमन हेतु बनवाना सुनिश्चित करें। बैठक में ओडी ओपी, सी0एफ0सी0 निर्माण, हनुमान पड़रा में प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने एवं भारत सरकार वस़्त्र मंत्रालय द्वारा विन्ध्याचल में निर्मित सी0एफ0सी0 तक पहुॅंच मार्ग निर्माण, जनपद में स्थापित होने वाले औद्योगिक ईकाईयों के समस्याओं पर चर्चा, बैंक भूतल पर शिफ्ट करने पर चर्चा तथा इंडियन बैंक चील्ह के गेट से ठेला व अन्य दुकानदारों के अतिक्रमण मुक्त कराने आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। नगर के कतिपय क्षेत्रो में विद्युत का पोल टेढ़ा  होने व तारो के लटकने की चर्चा पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि नगर में भ्रमण कर टेढ़े पोल व तारो को 10 दिवस के अन्दर सही कराएं। निवेश मित्र योजना,सी0एम0 युवा योजना एमवाईएसवाई ओ0डी0ओ0पी0 कालीन/पीतल योजना के तहत उद्यमियों से प्राप्त आवेदन पत्रो के सापेक्ष स्वीकृति व निस्तारण की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारी उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर लेते हुए निस्तारण सुनिश्चित करें तथा युवाओं को नए उद्यम से जोड़ने हेतु जागरूक करते हुए उनका हर सम्भव सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में औद्योगिक विकास से चतुर्मुखी विकास होता हैं। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग विरेन्द्र कुमार, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 धर्मजीत सिंह, विभिन्न विभागो के अधिकारी सहित उद्यमियों में कारपेट व्यवसायी अधिराज सिंह, आशीष बुधिया, मनोज खंडेलवाल, दुर्गा प्रसाद चैधरी, मोहन दास अग्रवाल, शत्रुघन केसरी उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button