मिर्जापुर : पशुपालक पर हमला कर 80 बकरियों को उठा ले गए तस्कर

वाराणसी इलाज के लिए घायल पशुपालक को ले जाते समय हुई मौत, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा
तारा त्रिपाठी
मिर्जापुर।अहरौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा शिउर निवासी लक्ष्मण पाल पुत्र स्वर्गीय हेमंती पाल उम्र 60 वर्ष पास के कड़िया क्षेत्र में पाही बनाकर अपने मवेशी बकरियों को रखता थे। प्रत्येक दिन पास के सिपाही देई जंगल में चराता था। जब शनिवार को दिन में लगभग 11 बजे सिपाही देई जंगल में लक्ष्मण पाल अपने सैकड़ों की संख्या में बकरियों को चरा रहा था उसी दौरान पीछे से दो पशु तस्करों ने सर पर वार कर दिया जिससे वह वही अचेत होकर गिर पड़ा।लगभग 3 घंटे बाद जब उसको होश आया तो पास के लोगों से मोबाइल द्वारा घटना की सूचना अपने परिजनों को दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने लक्ष्मण पाल को एक स्थानीय प्राइवेट चिकित्सालय में एडमिट कराया। घटनास्थल पर पशु तस्करों द्वारा 17 बकरियों की हत्या कर दी गई। जिनकी डेडबाडी रास्ते में पड़ी हुई मिली। 80 बकरियों को तस्कर उठा ले गए। घटना की सूचना अहरौरा पुलिस को दी गई। लक्ष्मण के स्वास्थ्य में सुधार न होने के कारण रविवार को दिन में उपचार के लिए परिजनों द्वारा वाराणसी ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही लक्ष्मण पाल की मौत हो गई। परिजन डेड बॉडी को लेकर अहरौरा थाने पहुंचे। पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।




