Slide 1
Slide 1
एजुकेशनवाराणसी

काशी विद्यापीठ : वाणिज्य एवं प्रबंध अध्ययन संकाय के तीन सेवानिवृत्त अध्यापकों को दी गई विदाई

डॉ शिव यादव
वाराणसी। वाणिज्य एवं प्रबंध अध्ययन संकाय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में प्रो. अशोक कुमार मिश्र, प्रो. कृष्ण कुमार अग्रवाल एवं प्रो. कृपा शंकर जायसवाल के सेवानिवृत्त होने पर बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया।अध्यक्षता करते हुए संकायाध्यक्ष प्रो.सुधीर कुमार शुक्ल ने कहा कि वाणिज्य की शिक्षा आधुनिक जगत में नये आयाम लेकर आ रही है।अनेक ऐसे क्षेत्र विकसित हो रहे हैं, जिनमें व्यवसाय के प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की आवश्यकता है। प्रो. शुक्ल ने तीनों सेवानिवृत्त अध्यापकों की कर्मठता, विभिन्न क्षेत्रों में सहभागिता एवं रचनात्मक योगदान पर प्रकाश डाला।इस दौरान प्रो. अशोक कुमार मिश्र ने उपस्थिति विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें सफलतापूर्वक आगे बढ़ने के लिए कई उपयोगी सुझाव दिए। प्रो. कृष्ण कुमार अग्रवाल ने कहा कि वाणिज्य एवं प्रबंधशास्त्र विषयों को अपने पाठ्यक्रम में बाजार एवं विद्यार्थियों की सेवायोजन संबंधी आवश्यकताओं को ध्यान में रख कर परिवर्तन करते हुए डिजिटाइजेशन के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रो. कृपा शंकर जायसवाल ने विद्यार्थियों को भविष्य में वाणिज्यिक क्षेत्र में होने वाली चुनौतियों से परिचय कराया तथा शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इस मौके पर सेवानिवृत्त अध्यापकों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह एवं सम्मान-पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में दो पुस्तकों का विमोचन भी किया गया। संचालन डॉ. धनंजय विश्वकर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष प्रो. अजीत कुमार शुक्ल ने किया। इस अवसर पर डॉ. आयुष कुमार, डॉ. रीना शुक्ला, डॉ. विवेक श्रीवास्तव, डॉ. दिलीप कुमार सिंह, डॉ. चित्रसेन गौतम, डॉ. अभिषेक कुमार सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button