आजमगढ़:ग्रामीण चिकित्सा सहतार्थ संघ ने स्वतंत्रता दिवस मनाया

गोविन्द लाल शर्मा
आजमगढ़। दयालपुर में ग्रामीण चिकित्सक सहतार्थ संघ ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक अनोखी पहल की है। ग्रामीण चिकित्सक सहतार्थ संघ के सदस्यों ने बताया कि उनका संगठन मजबूती से कार्य करता है और गरीबों के लिए हमेशा मददगार साबित होता है। उन्होंने कहा कि वे सभी डॉक्टरों ने मिलकर ठाना है कि पैसों की कमी के कारण किसी को भी बीमारी से मरने नहीं देना है।यह पहल न केवल गरीबों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में मदद करेगी, बल्कि यह भी सुनिश्चित करेगी कि वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख सकें और बीमारियों से बचाव कर सकें। ग्रामीण चिकित्सक सहतार्थ संघ की यह पहल आजमगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। यहां पर उपस्थित डॉ आर बी रंजन, डॉक्टर ज्ञानचंद गौतम,डॉक्टर अनिल कुमार ,डॉक्टर रंजीत कुमार गौतम,डॉक्टर राधेश्याम चौहान, डॉक्टर सनी कुमार ,डॉक्टर रामनिवास, डॉक्टर शादाब अहमद ,डॉक्टर हरेंद्र कुमार, डॉक्टर राजीव, डॉक्टर अमर प्यारो,डॉक्टर डीके गौतम ,डॉक्टर कैलाश मौर्य, डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार इत्यादि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।




