राणीसती दादी मंगल महोत्सव का शुभारंभ
सुशील कुमार मिश्र/वाराणसी
तेरह दिवसीय राणीसती दादी मंगल महोत्सव व प्रभातफेरी के आज पहले दिन मंगलकलश व ध्वज प्रभातफेरी गोलघर गौशाला से प्रारम्भ होकर रामकटोरा स्थित दादी मंदिर पहुंचने पर निधिदेव अग्रवाल, आनंद तुलस्यान और संजय झुनझुनवाला ने स्वागत किया। तेरह दिवसीय राणीसती दादी मंगल महोत्सव व प्रभातफेरी का रजत जयंती वर्ष होने से रामकटोरा मंदिर में अनेक आयोजन हो रहे है। राणीसती दादी मंदिर की ओर से वर्ष 1999 से प्रारम्भ वार्षिक 13 दिवसीय मंगलकलश व ध्वज प्रभात फेरी इस वर्ष 23 नवम्बर तक प्रतिदिन सुबह 6 बजे तथा 24 नवम्बर को गौशाला से ही सुबह साढे सात बजे विशाल शोभायात्रा निकलेगी। रामकटोरा स्थित श्री राणीसती धाम समिति के मंत्री निधिदेव अग्रवाल के अनुसार आज 12 नवम्बर को सुबह गोलघर (मैदागिन) स्थित गौशाला से मंगलकलश प्रभात फेरी प्रारम्भ होकर रामकटोरा स्थित श्री राणीसती मंदिर तक गई। इसी प्रकार रोजाना 23 नवम्बर तक प्रभातफेरी निकलेगी। अंतिम दिन 24 नवम्बर को गौशाला से सुबह साढ़े सात बजे श्री राणीसती दादी शोभायात्रा प्रारम्भ होकर रामकटोरा मंदिर जाएगी। 24 नवम्बर मंगसिर बदी नवमी को मंदिर में सुबह मंगला आरती के साथ पूरे दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित है। मंगसिर बदी नवमी को मंदिर में दोपहर एक बजे से 501 महिलाओ द्वारा सामूहिक मंगल पाठ सहित अनेक अनुष्ठान व कार्यक्रम आयोजित है।