सरफराज अहमद
वाराणसी। ईद मिलादुन्नबी का अजीमुश्शान जलसा व हज़रत अमानुल्लाह शाह रहमतुल्लाह अलैह का उर्स इतवार की देर रात शुरू हुआ। इस दौरान हज़रत के दर पर फातेहा, गुस्ल और कुरानख्वानी के साथ ही कुल शरीफ की रस्म अदा की गई। बाबा के दर पर लोगो का हुजूम उमड़ा हुआ था। आयोजन में शाहिद कुरेशी, कासिम कुरेशी, बब्लू कुरेशी, शमीम अहमद, डलली खान, चीन बादशाह आदि मौजूद थे। आए हुए लोगों का कय्यूम कुरैशी (गुड्डू) व करीम खान (भोले) खैरमकदम कर रहे थे।
इस मौके पर मदरसा गरीब नवाज नई सड़क पर लंगरे आम का भी इस दौरान आयोजन किया गया। समाचार लिखे जाने तक नात शरीफ की गूंज सुनाई दे रही थी। सोमवार बाद नमाज़े असर चादर व गागर और बाद नमाज़े इशा महफिले समां का आयोजन किया गया है।