भदोही: अपने विवादों का करें मध्यस्थता के माध्यम से हल, दोनों पक्षो की है जीत: जिला जज

विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया आयोजन
आफताब अंसारी
भदोही। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में मंगलवार को राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान के अंतर्गत विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन ज्ञानपुर क्षेत्र के चकवा महावीर मंदिर परिषर में जिला न्यायाधीश अखिलेश दुबे की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में मौजूद लोगों को मध्यस्थता से विवादों को सुलझाने को लेकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश अखिलेश दुबे ने कहा राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने का किसी भी विवाद को आपसी सुलह समझौता से ही हल किया जा सकता है। कहा जो विवाद आपस मे बातचीत कर हल किया जाता है उसमें वैमनस्यता यानी मन में द्वेष, घृणा या शत्रुता का भाव नही होता। और किसी प्रकार की दुश्मनी की गुंजाइश नही रह जाती। इसलिए मध्यस्थता से ही अपने मामलों को सुलझाने का काम करें। कहा विवादों को निपटारा करने के लिए सुलह-समझौता के आधार पर ही हल सबसे उत्तम व्यवस्था है। कहा किसी भी विवादों का फैसला न्यायालय द्वारा किया जाता है तो उसमें एक पक्ष की जीत होती है लेकिन समझौता के आधार पर किए गए फैसले से दोनों पक्षो की जीत होती है। और दोनों पक्षो का मान-सम्मान बरकरार रहता है तथा समय और धन की भी बचत होती है। शिविर में प्रथम अपर जिला जज पुष्पा सिंह, अपर जिला जज लोकेश मिश्रा, सीजीएम आनंद कुमार मिश्रा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तरुणिमा पांडेय, सिविल जज जूनियर डिवीजन बलराम पंवार ने भी मध्यस्थता के माध्यम से विवादों को हल करने पर जोर दिया। इस मौके पर जिला जज अखिलेश दुबे, प्रथम अपर जिला जज पुष्पा सिंह, अपर जिला जज लोकेश मिश्रा, सीजीएम आनंद कुमार मिश्रा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तरुणिमा पांडेय, सिविल जज जूनियर डिवीजन बलराम पंवार, खण्ड विकास अधिकारी ज्ञानपुर, तहसीलदार औराई, डीपीआरओ, शासकीय अधिवक्ता सिविल अखिलेश प्रताप सिंह, दीपक रावत, राजेश कुमार, अविनाश कुमार, रामचन्द आदि रहे। वहीं काफी संख्या में पुरुष व महिलाओं के साथ ही साथ बुजुर्ग भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मध्यस्थता सदस्य मोहन लाल मिश्रा ने किया।




