Slide 1
Slide 1
मिर्जापुर

मिर्जापुर: बाढ़ ने सहसपूरा, बेला, काशीपुर सहित दर्जनों गांव में मचाई तबाही

गांव के प्रधान प्रभात कुमार सिंह ने मदद के लिए हाथ बढ़ाई
सुशील कुमार मिश्र/ मीरजापुर। मिर्जापुर जिले के नारायणपुर ब्लॉक स्थित सहसपुरा, नियामतपुर कला, काशीपुर, गांगपुर, धरमपुर, शिवपुर(ढाब), पचेवरा, कैलहट, बेला, बघेड़ी, बघेरा ,जलालपुर माफी में बाढ़ ने  तबाही की है।इस विभीषिका बाढ़ ने हजारों घरों को तबाह कर दिया है। जिससे पशुओं को खाना और रहने के लिए मिर्जापुर के जिलाधिकारी से जनता ने मदद मांगी है। अगर गंगा का जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो शिवपुर ढाब सहित कई कई गांव तबाह हो जाएंगे। इस क्षेत्र की जनता ने मिर्जापुर के जिलाधिकारी से  मांगी है ताकि खाने-पीने के साथ पशुओं के रहने की व्यवस्था हो सके है। नारायणपुर ब्लाक के सहसपुर गांव के प्रधान प्रभात सिंह ने सभी ग्रामीणों से कहा है कि बाढ़ के खतरे को देखते हुए जिन लोगों का घर बाढ़ के जद में आ गया है या जिन लोगों का घर बाढ़ के नजदीक है वैसे लोग तत्काल घर को छोड़ सुरक्षित अपने परिवार व पशु सहीत प्राथमिक विद्यालय सहसपुरा व प्राथमिक विद्यालय परसोधा के साथ साथ व्यायामशाला पर आश्रय ले सकते हैं। किसी भी ग्राम वासियों को राशन व दवा की आवश्यकता है तो प्रभात सिंह के आवास पर आ कर या 7007455987 पर संपर्क कर सकते हैं तत्काल मदद मिलेगा। यदि किसी ग्रामीण को कोई इमरजेंसी हो हास्पिटल जाना हो तो तत्काल मेरे इसी नम्बर पर किसी भी समय 24 घंटे बिना किसी हीचक फोन कर सकते हैं।तुरंत गाड़ी उपलब्ध हो जायेगी। सांसद अनुप्रिया पटेल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का  दौरा किया। अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ पीड़ितों को स्थाई व सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए।  संसदीय क्षेत्र मीरजापुर,विकासखंड-नरायनपुर के बाढ़ प्रभावित ग्रामसभा-नकहरा, बेला, सहसपुरा, बघेड़ी, बघेड़ा आदि का दौरा कर स्थानीय जनता की समस्याओं से अवगत होती हुई। मौक़े पर उपस्थित जिलाधिकारी मीरजापुर व अन्य स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को राहत कार्य हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button