Ghazipur News : पद्मकुंज फाउंडेशन ने शुरू की सुंदरकांड वितरण संकल्प महाभियान यात्रा

Report by- त्रिलोकीनाथ राय
गाजीपुर। पद्मकुंज फाउंडेशन के जिला संयोजक अश्विनीकांत राय ने बताया कि आज तुलसीसागर में फाउंडेशन द्वारा सुंदरकांड वितरण संकल्प महाभियान यात्रा की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि लगभग एक वर्ष से सुंदरकांड वितरण का कार्यक्रम संक्षिप्त रूप से साप्ताहिक चलाया जा रहा था, आज वृहद रूप से इस अनवरत सुंदर कांड वितरण संकल्प महाभियान यात्रा की शुरुआत की गई।ये कार्यक्रम तुलसीसागर में के एल तिवारी के भवन पर संपन्न हुआ। जिसमें सैकड़ों लोगों को सुंदरकांड वितरित किया गया।फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे गीता वितरण यात्रा के साथ साथ सुंदरकांड वितरण संकल्प यात्रा पर लोगों ने खुशी जताई।फाउंडेशन के जिला संयोजक अश्विनीकांत राय ने बताया कि ये सुंदरकांड वितरण अभियान अनवरत जारी रहेगा।इस मौके पर संजय दूबे,कन्हैयालाल तिवारी, अशोक राय,मनीष राय, शैलेन्द्र, अजीत सिंह, दयाशंकर राय, कंचन तिवारी, सविता राय, सोनम तिवारी, अनिता राय, रुबी राय, संगीता सिंह इत्यादि के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।




