
तारा त्रिपाठी
हलिया (मीरजापुर) लालगंज थानांतर्गत बेलन बरौंधा चौकी क्षेत्र के रीवा मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित महुअट गांव के पास सोमवार की शाम करीब पांच बजे बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल दो युवकों की मौत हो गई। दुर्घटना में मौत की जानकारी मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के सिरावल गांव निवासी अंशुमान पटेल 22 पुत्र राजेश्वरी प्रसाद पटेल व रघुराज पटेल 20 पुत्र अखिलानंद पटेल सोमवार की शाम बाइक से नैड़ी कठारी की ओर आ रहे थे। महुअट गांव के पास अचानक बाइक अनियंत्रित हो जाने से दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना में घायल अंशुमान पटेल की मौके पर ही मौत हो गई थी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय सिंह व चौकी प्रभारी राधेश्याम मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को सरकारी एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजवाया। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मृत युवकों के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए थे। मृत अंशुमान की दादी सोन पत्ती देवी का रो रोकर हालत खराब हो गई थी। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि परिजनों को ढाढस बंधाते हुए मृत युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की विधिक कार्रवाई की जा रही है।