कुशीनगरक्राइम

कुशीनगर में सड़क हादसा: चार लोगों की दर्दनाक मौत,मची चीख पुकार

मृतक युवकों की फाइल फोटो

जिला अस्पताल में परिजनों की जुटी भीड़


हिंदुस्तान संदेश ब्यूरो /शकील अहमद
कुशीनगर। जिले में अलग अलग मार्ग दुर्घटनाओं में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। कसया थाना क्षेत्र के मठिया माधोपुर निवासी शिवकुमार सिंह बाइक से रिश्तेदारी में जा रहे थे कि वे पडरौना शहर के अंबे चौक से जंगल चौरिया गांव जाने वाले मार्ग के मोड पर इनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी। जिससे वह घटनास्थल पर लहुलुहान होकर गिर गया। यहां अगल-बगल से दुकानदारों और ग्रामीणों के मदद से इन्हें जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां चिकित्सकों ने शिव कुमार सिंह को चिकित्सा उपचार के बाद मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अगले दिन देर शाम पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों ने मृतक शिव कुमार सिंह के शव को अंतिम संस्कार कर दिया है।

दूसरी घटना कोतवाली पडरौना थाना क्षेत्र के सुखपुरा गांव के मुख्य पश्चिमी बड़ी गंडक नहर के पास से होकर गुजरी झरई नदी के किनारे से होकर जाने वाली खिरकिया बाजार की तरफ हाईवे सड़क मार्ग पर देर शाम को सुखपुरा गांव के ही बंगाली पट्टी टोला निवासी नित्यानंद पुत्र गोपाल शर्मा अपने बाइक लेकर घर से सिधुआ बाजार मे गेहूं पिसवाने गए हुए थे। नित्यानंद देर शाम को सिधवा बाजार से अपने घर को आ रहे थे कि सुखपुरा मुख्य पश्चिमी बडी गंडक नहर के पास से होकर खिरकिया बाजार की तरफ जाने वाली झरई नदी से अभी हाल ही में बनी हाईवे सड़क से होकर अपने खेत से चारा लाने के लिए जा रहे थे कि इसी बीच किसी अज्ञात ठोकर ने भी उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी इस दौरान नृत्यानंद शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी,सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिए थे,अगले दिन शव का पोस्टमार्टम होने के बाद मृतक के परिजनों ने मृतक नृत्यानंद का भी अंतिम संस्कार कर दिया है। बाइक सवार दोनों लोगों की मौत के बाद मृतक के परिजनों में चीख चीत्कार मच गई थी। इतना ही नही पोस्टमार्टम हाउस से लेकर इनके घरों के महिलाएं पुरुष बच्चे रो-रो कर अपनी बुरी हाल बना ली थी।

तीसरी घटना सेवरही थाना क्षेत्र के बभनौली कोठी गन्ना फार्म के पिछे तमकुही मार्ग पर मंगलवार देर रात को अज्ञात वाहन से ठोकर लगने पर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई थी। मृत्यु की सुचना बुधवार को शौच क्रिया के लिए निकले लोगों ने डायल 112 पर फोन कर बताया जिसकी सुचना पाकर पीआरवी सहित सेवरही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले जांच पड़ताल में जुट गई। जानकारी के अनुसार शव की शिनाख्त कराने के लिए सेवरही पुलिस ने काफी प्रयास कर पता लगाया कि मृतक व्यक्ति नाम उमेश पुत्र सुदामा उम्र करीब 28 वर्ष निवासी बरवा राजापाकड़ टोला जमुआन थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर का रहने वाला है। जिसकी जानकारी परिजनों को मिली तो परिजनों में चीख पुकार मच गई। इस संबंध में थाना अध्यक्ष सेवरही धीरेन्द्र कुमार राय ने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान हो गई है पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है विधिक कार्यवाही की जा रही है।

चौथी घटना हाटा कोतवाली क्षेत्र के हाटा देवरिया मार्ग पर रईसमिल के पास पैदल घर जा रहे हैं पटनी निवासी मनीष गौड़ उम्र 28 वर्ष पुत्र राम दुलारे की मंगलवार देर रात अज्ञात वाहन के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा पहुंचाया जहां डॉक्टर ने युवक को मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज विधिक कार्रवाई में जुट गई।

ब्लैक स्पॉट बना होता तो बच गई होती नित्यानंद की जान
कुशीनगर। कोतवाली पडरौना थाना क्षेत्र के सुखपुरा गांव के बंगाली पट्टी निवासी नृत्यानंद शर्मा की जान बच गई होती ? अगर यातायात और परिवहन विभाग के तरफ से हादसे वाले सड़क मार्ग के बीच ब्लैक स्पॉट बनवा दिया होता तो यह घटना नहीं घटी होती ? इतना ही नहीं विभाग ने अपनी लापरवाही इस तरह यहां बरती है कि न तो इस सड़क मार्ग पर कोई डिवाइडर है और न ही कहीं ब्रेकर बनवाया गया है? इसके अलावा पुलिस विभाग के तरफ से भी इतने संवेदनशील क्षेत्र होने के बावजूद भी इस सड़क पर एक भी जगह सीसी कैमरे तक नहीं लगे है।

मृतक नृत्यानंद शर्मा के अंतिम संस्कार में जुटे लोगों की ओर से बस एक ही दर्द बयां कर रही थी, मृतक नृत्यानंद बहुत ही मिलनसार और सीधा-साधा युवक था और अपने मां-बाप का एकलौता पुत्र होने के नाते उसके घर के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों में भी काफी मिलनसार भी था। इतना ही नहीं वैवाहिक जीवन होने के बाद नित्यानंद की पत्नी से उसके दो बेटे और एक बेटी भी है। अपने परिवार के खातिर जीतोड़ मेहनत करने वाले नित्यानंद शर्मा उम्र 35 मंगलवार को देर शाम अपने घर से बाइक से सिधवा बाजार गेहूं पिसवाने के लिए आया हुआ था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button