
सुशील कुमार मिश्र/वाराणसी। प्रयाग राज में 21 से 23 जून तक आयोजित देवेन्द्र नाथ मेमोरियल प्रथम यू पी स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में वाराणसी के आर. एन .सरकार को दोहरा खिताब आर. एन. सरकार ने 60+ आयु वर्ग के एकल मुकाबले में मेरठ के प्रमोद कुमार को संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 21-12, 15-21,21-13 से हराकर फ़ाइनल मुकाबला जीता। उसी आयु वर्ग के मिश्रित युगल मुकाबले में आर. एन. सरकार ने प्रयाग राज की खिलाड़ी शुकेसा शागि के साथ मिलकर आगरा के राहुल पालीवाल एवं ममता यादव को सीधे सेटों में 21-8,21-5 हराकर फ़ाइनल मुकाबला अपने नाम किया। बनारस के ही खिलाड़ी राजीव सिंह भी 55+ आयु वर्ग पुरुष युगल में शक्ति सिंह के साथ खेलते हुए उप विजेता हुए इस प्रतियोगिता में वाराणसी जनपद के विभिन्न आयु वर्ग के कुल 9 खिलाडियों ने भाग लिया ।




