
तारा त्रिपाठी
मिर्जापुर।भारतीय किसान यूनियन मीरजापुर से सम्बद्ध अहरौरा डोगिया बांध समिति की एक बैठक अहरौरा डैम पर शिवप्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह ने किया। बैठक में किसानों को बताया गया कि अहरौरा डैम में इस समय 324,50फीट पानी है। 2,50सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जायेगा। 322फीट पानी रिजर्व रखा जायेगा। इसके बाद भी जरूरत पड़ने पर डोगिया बांध से पानी प्राप्त किया जायेगा। डोगिया बांध में इस समय 538 फीट पानी उपलब्ध है।अहरौरा बांध का मेन गेट बनकर आ गया है। इसे 8से 10 दिन के अन्दर लगा दिया जायेगा। बैठक में इसके अलावा किसानों की समस्या से संबंधित कई मांग भी उपस्थित अधिकारियों को सौंपा गया और इसे शीघ्र पूरा कराने का दबाव बनाया गया जिसमें चौकिया ब्रान्च के कुलावा नं017 की लगभग 200 मीटर टूटी पटरी की मरम्मत कराने तथा बन्द पड़े इस कुलावा को खुलवाने,काकोरी राजबाहा का सम्पर्क मार्ग व पुल का निर्माण कराने ,चौकिया ब्रान्च के कुलावा नं020 के अगल-बगल की पटरी का निर्माण कराने, चौकिया ब्रान्च से निकली शेरवां माईनर पर केकरही से ढेलवासपुर के सायफन तक मिट्टी फेकवाने का कार्य कराने, और अहरौरा नगर पालिका का पानी धुरियां और आनन्दीपुर जा रहा है इसे बन्द कराने को अधिकारियों से कहा गया। इस तरह कुल 23मांग अधिकारियों को सौंपा गया जिसे शीघ्र पूर्ण करने को कहा गया। बैठक में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव प्रह्लाद सिंह, विरेन्द्र सिंह, स्वामी रमेश सिंह गोपाल दास गुप्ता दयाल सिंह, जिलाध्यक्ष कंचन सिंह, मुकुटधारी सिंह, जसवन्त सिंह, सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।




